बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ड्रेस और नेकलेस को लेकर विवादों में हैं. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
इंदौर. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर से विवादों में हैं. इस बार वह अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में हैं. फैशन शो में उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी का नेकलेस पहना था. अब हिन्दूवादी संगठन इसे सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान बताकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने की स्थिति में प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है. तापसी पन्नू ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपनी बेबाक राय रखकर भी सबको चौंकाया था. उन्होंने कहा था कि यदि ऐसी छोटी फिल्म इतने नंबर्स पा सकती है तो यह बुरी फिल्म नहीं होगी.
मुंबई में 14 मार्च को लैक्मे फैशन वीक का आयोजन हुआ था, जिसमें मॉडल और फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी. उन्होने गले में जो लॉकेट पहना था, उस पर माता लक्ष्मी की तस्वीर बनी हुई थी. उन्होंने इसका वीडियो अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड किया था, जिसके बाद बवाल मच गया. इंदौर के हिंद रक्षक संगठन ने छत्रीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कर तापसी पन्नू पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ का कहना है कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अशोभनीय ड्रेस पहनी है. साथ ही सनातन हिंदू धर्म की अराध्य देवी माता लक्ष्मी का लॉकेट गले में पहन रखा है. उनका आरोप है कि ऐसा सुनियोजित रूप से सनातन धर्म को नीचा दिखाने और हिंदू धर्म का अपमान करने के लिए किया गया है. तापसी पन्नू जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहीं हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एकलव्य गौड़ ने कहा कि यदि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो हिंद रक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा.
पुलिस ने कही जांच की बात
पुलिस का कहना है कि हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ अपने साथियों के साथ छत्रीपुरा थाने आए थे. उन्होंने शिकायत करते हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर अश्लीलता फैलाने और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें तापसी पन्नू ने रिवीलिंग ड्रेस पहनी है. साथ ही लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
हिन्दूवादी संगठन की चेतावनी
हिंद रक्षक संगठन की चेतावनी के बाद पुलिस भी पशोपेश में है, क्योंकि इससे पहले भी देवी-देवताओं के अपमान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी के आरोप में हिंद रक्षक संगठन करीब दो साल पहले स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की पिटाई कर दी थी. बाद में आयोजक और कॉमेडियन को पकड़कर तुकोगंज थाने ले जाया गया था. इस मामले में फारूकी को काफी दिनों तक इंदौर जेल में रहना पड़ा था.
.
Tags: Bollywood news, Indore news, Madhya pradesh news, Taapsee Pannu
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण
जिस हीरो संग 10 साल तक रहा तब्बू का अफेयर, उसके बेटे से भी है एक्ट्रेस की बॉन्डिंग, खुद किया खुलासा
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'