Attack on lawyer Manish Gadkar. लाउड स्पीकर पर अजान के खिलाफ मुहिम चला रहे वकील मनीष गड़कर अस्पताल में भर्ती हैं.
इंदौर. लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ मुहिम चला रहे वकील मनीष गड़कर पर जानलेवा हमला किया गया. गड़कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों की पहचान कर ली गई है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग की. मनीष गड़कर ने बताया कि वे बरसों से हिंदुत्व के लिए काम कर रहे हैं. जिले में भी विधि प्रमुख के रूप में काम कर रहा हूं और विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ में जिला संयोजक हूं. हमने अजान का मुद्दा उठाया था कि लोगों को अजान से काफी तकलीफ होती है,इसलिए लाउड स्पीकर पर अजान को बंद कराया जाए. फेसबुक पर हिंदुत्व को लेकर पोस्ट डालता रहता हूं. मनीष का आरोप है कि कुछ लोग मेरी रेकी कर रहे थे.
वकील मनीष गड़कर ने बताया बड़नगर के कोर्ट केस का बहाना बनाकर जुनैद नाम के युवक ने मिलने के लिए कहा. वे ऑफिस आए तो उन्होंने बड़नगर आकर केस लड़ने के लिए कहा. मैंने मना कर दिया तो वे मेरा वकालतनामा लेकर चले गए और सोमवार को फोन किया कि मुलाकात करनी है. हमने उन्हें कोर्ट में बुलाया तो उन्होंने ऑफिस आकर मिलने की बात कही. जुनैद मेरे आफिस आया और उसने दो लोगों को और बुला लिया. इसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगे. ऑफिस में तोड़फोड़ की और कांच से मेरे ऊपर हमला किया. ये पीएफआई से जुड़े लोग हो सकते हैं.
पुलिस से शिकायत
घटना के बाद सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. एडवोकेट पर हमले की बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निंदा की है. उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस प्रकार की ताकतों को इंदौर में पनपने नहीं देंगे. कुछ भी हो प्रशासन से कहेंगे इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. इंदौर में इस प्रकार की ताकतों को पनाह देने वालों को बक्शा ही नहीं जाएगा.
लाउड स्पीकर पर अजान के खिलाफ मुहिम
हाईकोर्ट एडवोकेट मनीष गड़कर ने लाउड स्पीकर पर अजान के खिलाफ मुहिम चला रखी है. तीन सौ वकीलों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा था जिसमें कहा गया था कि शहर की विभिन्न मस्जिदों में अवैधानिक और गैरकानूनी तरीके से बिना अनुमति के लाउडस्पीकर के माध्यम अजान दी जा रही है. इससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है. इससे जनमानस पर विपरित मानसिक एवं शारीरिक प्रभाव पड़ रहा हैय. साउदी अरब में जब लाउड स्पीकर से अजान पर प्रतिबंध है तो यहां भी इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए
.
Tags: Indore news, Madhya pradesh latest news, Masjid, PFI