इंदौर. इंदौर गैंगरेप मामले (Indore) में अब एक नया मोड आ गया है. आरोपी राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी ने अब कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सोमवार को आरोपी का फार्म हाउस तोड़ा जा रहा है. इसी दौरान महिला अपने तीन बच्चों के साथ पहुंच गई. उनका कहना है कि आरोपी राजेश पहले से ही अय्याश किस्म का था. उसके कई लड़कियों से संबंध हैं. उसने मुझे मारकर घर से बाहर कर दिया. महिला ने अपने बच्चों को हक दिलाने के साथ न्याय की मांग की है. इधर, सांवेर कोर्ट ने राजेश समेत चारों आरोपियों को 31 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
महिला का कहना है कि 2003 में उसकी राजेश विश्वकर्मा का साथ शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों एक फ्लैट में रहते थे. शादी के 5-6 तक सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे राजेश का व्यवहार बदले लगा. वह दूसरी लड़कियों से बातें करने लगा. जब मैंने रोकने की कोशिश की, तो हमारे बीच लड़ाई होने लगी. कुछ समय बाद राकेश अपने फार्म हाउस में चला गया और वहीं रहने लगा.
आरोपी की पहली पत्नी ने किया बड़ा खुलासा
पहली पत्नी का कहना है कि फार्म में रहने के बावजूद राजेश फ्लैट में आता-जाता रहता था. दूसरी लड़कियों से संबंध के बारे में पता चला को उसे रोकने की कोशिश की. इसी बात को लेकर राजेश ने मेरे साथ मारपीट की. कुछ वक्त पहले काम के सिलसिले में रायपुर जाने की बात कहकर वह चला गया. जब लौटकर आया तो मेरे साथ मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया. इसके बाद मैंने उस पर केस किया. राजेश की दूसरी शादी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. महिला का कहना है कि मुझे और मेरे बच्चों को न्याय मिलना चाहिए. ऐसे शख्त को कड़ी सजा मिलने चाहिए.
ये भी पढ़ें: 85 साल के रिटायर्ड इंजीनियर को महंगा पड़ा इटली की गर्लफ्रेंड का प्यार, ऐसे ठगे 20 लाख
क्या है पूरा मामला
इंदौर के एक फार्म हाउस में छत्तीसगढ़ की युवती के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बिल्डर राजेश, उसके साथी और नौकर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने युवती से डेढ़ महीने तक हैवानियत की. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट और दूसरे संवेदनशील अंगों को सिगरेट से दागा और काटा दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news