Conversion case Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर के खुडैल में धर्मांतरण के मामले में खड़वा के रहने वाले राहुल बरगुंडा को गिरफ्तार किया गया है.
इंदौर. इंदौर में धर्म परिवर्तन की नई खबर सामने आई है. यहां एक युवक 30 भील आदिवासियों पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था. उसने आदिवासियों से हिन्दू समाज के लिए अपशब्द कहे. प्रभु यीशु ही सत्य हैं. हिन्दू धर्म में तड़प-तड़प कर मर जाओगे इसलिए सभी प्रभु यीशू की शरण में आ जाओ. भाजपा विधि प्रकोष्ट से जुड़े भूपेंद्र कुशवाह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर के खुड़ैल इलाके में एक महीने के भीतर ही दूसरा धर्मांतरण का मामला उजागर हुआ है. धर्मांतरण का आरोप राहुल बरगुंडा नाम के शख्स पर है. जानकारी के मुताबिक वह मूलतः खंडवा का रहने वाला है और धर्मांतरण कराने के लिए वह अक्सर खुड़ैल और उसके आस-पास के गांव में आता-जाता था. घटना के दिन वह दशहरा मैदान के पास अपने एक परिचित के मकान पर पहुंचा था. यहां गांव के रहने वाले लगभग 30 भील आदिवासी मौजूद थे. राहुल एक सभा में गांव वालों को संबोधित कर रहा था. इस दौरान उसने हिन्दू देवी-देवताओं के लिए कई आपत्तिजनक बातें कहीं और ईसाई धर्म को श्रेष्ठ बताने की कोशिश की. अंत में उसने ग्रामीणों को ईसाई धर्म स्वीकारने के लिए दबाब बनाना शुरू कर दिया.
राहुल बोला-हिंदू धर्म में तड़प-तड़प कर मर जाओगे
धर्मांतरण कराने वाला राहुल ईसाई धर्म अपनाने पर हर परिवार को एक लाख रूपए देने का भी लालच भी दे रहा था. सभा को सम्बोधित करने के दौरान उसके हाथ में बाइबिल थी. उसने प्रभु यीशु को ही सत्य बताया. साथ ही कहा सभी यीशु की शरण में आ जायें. कई तरह की बीमारियां आने वाली हैं. तुम्हारा कभी विकास नहीं हो पाएगा. हिन्दू धर्म त्याग कर यीशु की शरण में आने को तैयार हो जाओ. प्रभु यीशु ने आप सभी के लिए स्वर्ग से सीढ़ी भेजी है. सभी का ईसाई मिशनरी में स्वागत है. धर्म परिवर्तित कर यीशु की शरण में आने वाले हर परिवार को एक लाख रूपए दिए जाएंगे. मिशनरी स्कूल में बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी.
आरोपी गिरफ्तार पुलिस जांच में जुटी
धर्मांतरण के लिए चल रही इस जनसभा की जानकारी गांव के ही रहने वाल हिन्दू संगठन से जुड़े रोहित को लगी. वह मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे. पहले तो राहुल ने प्रलोभन दिया फिर धमकाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद रोहित के और अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद भाजपा विधि प्रकोष्ट से जुड़े भूपेंद्र कुशवाह के साथ जाकर थाने पर शिकायत कर दी. खुड़ैल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राहुल ने खुद को काफी जानकार बताया है साथ ही उसने कहा कि उसे आशीर्वाद प्राप्त है. वह किसी भी तरह के रोग दूर कर सकता है. उसने कहा कई लोगों के जीवन में खुशी ला सकता हूं, निरोगी कर सकता हूं, पैसे दिलवा सकता हूं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
.
Tags: Conversion case, Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today