CISF के 48 जवान कोरोना पॉजिटिव
इंदौर (INDORE) में कोरोना (corona virus) के हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं. यहां कोरोना के 165 नये मरीज़ मिले हैं. इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक कोरोनो पेशेंट्स का आंकड़ा 1372 पर पहुंच गया है. यहां कुल 63 लोगों की जान कोरोना ले चुका है. इन्हें मिलाकर मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना के अब तक 2333 मरीज़ हो चुके हैं. इनमें से 363 स्वस्थ होकर घर लौट गए, जबकि 115 की मौत हो चुकी है.
इंदौर में सोमवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कुल 820 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आई. उनमें से 165 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि 655 सैम्पल निगेटिव आए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक इंदौर में कुल कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा 1372 पर पहुंच गया है.
143 मरीज़ स्वस्थ
इंदौर के सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इंदौर में कुल 6712 के सैम्पल्स की जांच की गई है. सोमवार को 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. इन्हें मिलाकर अभी तक इंदौर में 143 मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.सोमवार को जो आई जांच रिपोर्ट आयी है उसमें वो सैंपल्स शामिल हैं जो पुडुचेरी और अहमदाबाद भेजे गए थे.
अब तक 63 की मौत
इसके अलावा 3 और मरीजों की मौत हो गयी है. मरने वालों में 60 साल की एक बुजुर्ग महिला, और 60 और 63 साल के पुरुष शामिल हैं.इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक कोरोना से कुल 63 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में शहर के 2 डॉक्टर और जूनी थाना के प्रभारी देवेन्द्र चंद्रवंशी भी शामिल हैं.
गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण
भोपाल में कोरोना का संक्रमण अब गांधी मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गया है. gmc में 2 जूनियर डॉक्टर सहित 1 स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है.कोरोना वायरस की जांच करने वाली जीएमसी के स्टेट वायरोलॉजी लैब में सैंपल कलेक्शन करने वाला एक कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला है. इससे पहले GMC से संबंद्ध भोपाल के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल में 9 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.
जबलपुर में एक और नया पेशेंट
आईसीएमआर लैब से सोमवार की देर रात 137 सेम्पल की रिपोर्ट मिली है. इसमें एक नया पेशेंट मिला है. गोहलपुर में रहने वाली महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. बाकी सारे सेंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पेशेंट्स की संख्या 70 पर पहुंच गयी है.
ग्वालियर में 3 संदिग्ध मरीज़ों की मौत
ग्वालियर जिले में कोरोना के संदिग्ध तीन मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें से 2 मरीजों की जयारोग्य अस्पताल में मौत हुए जबकि तीसरे ने घर में दम तोड़ा.जयारोग्य अस्पताल में भर्ती सोहन लाल शर्मा और सविता की मौत हो गयी. 25 वर्षीय मनोज कुशवाहा की घर पर मौत हुई. इन तीनों मरीज़ों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
Corona update
MP में अब तक 2333 कोरोना के केस
363 स्वस्थ
115 की मौत
इंदौर में 1372 पॉजिटिव केस, 63 की मौत, 143 मरीज़ स्वस्थ
मुरैना - 14 पॉजिटिव केस,14 स्वस्थ
उज्जैन - 119 पॉजिटिव केस, 20 की मौत,4 मरीज स्वस्थ
जबलपुर - 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 1 की मौत, 7 मरीज स्वस्थ
भोपाल - 419 कोरोना पीड़ित मरीज,10 की मौत, 135 मरीज स्वस्थ
ग्वालियर -8 पॉजिटिव केस, 6 मरीज स्वस्थ
शिवपुरी -2 पॉजिटिव केस ,2 मरीज़ स्वस्थ
खरगोन - 61 कोरोना पॉजिटिव ,6 मरीज की मौत, 12 मरीज़ स्वस्थ
छिंदवाड़ा - 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज,1 की मौत
बड़वानी -24 कोरोना पॉजिटिव केस, 10 स्वस्थ
विदिशा - 13 पॉजिटिव केस, 13 स्वस्थ
बैतूल - 1 पॉजिटिव केस
होशंगाबाद - 33 पॉजिटिव केस, 2 की मौत, 9 स्वस्थ
श्योपुर - 4 पॉजिटिव केस
रायसेन - 33 पॉजिटिव केस, 1 की मौत, 1 स्वस्थ
खंडवा - 36 पॉजिटिव केस, 1 की मौत, 12 मरीज स्वस्थ
धार - 40 पॉजिटिव केस, 1 की मौत
देवास -24 कोरोना पॉजिटिव मरीज,6 की मौत, 4 स्वस्थ
शाजापुर - 6 कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत 1 मरीज डिस्चार्ज
सागर - 5 पॉजिटिव केस, 1 स्वस्थ
मंदसौर -9 पॉजिटिव केस, 2 की मौत
रतलाम - 13 पॉजिटिव केस
टीकमगढ़ - 2 पॉजिटिव केस
आगर मालवा - 11 पॉज़िटिव केस, 1 की मौत
अलीराजपुर -3 पॉज़िटिव केस
राजगढ़ -1 पॉजिटिव केस, 1 स्वस्थ
डिंडौरी- 1 पॉजिटिव केस
हरदा - 1 पॉजिटिव केस
बुरहानपुर - 1 पॉजिटिव केस
शहडोल - 2 पॉजिटिव केस
ये भी पढ़ें-
परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की online फिटनेस क्लासेस
आयुर्वेदिक पद्धति से होगा कोरोना से मुकाबला, सरकार ने लॉन्च की जीवन अमृत योजना
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona epidemic, Corona patients, Corona Suspect, Corona Virus