मध्य प्रदेश के छात्र ध्रुव अरोरा ने इस बार ज्वाइंट इंजीनियरिंग एक्जाम JEE मेंस में टॉप किया है. वे इंदौर के रहने वाले हैं. ध्रुव ने परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए. मुख्यमंत्री कमलनाथ और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर ध्रुव को बधाई दी है.
ध्रुव अपनी सफलता पर खुश हैं. वे कहते हैं कि कड़ी मेहनत के कारण ही उन्हें सफलता मिली. परिवार का सहयोग और टीचर्स के मार्गदर्शन से वे आगे बढ़े. ध्रुव ने न्यूज18 से कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता ज़रूर मिलती है. लेकिन मेहनत खुद ही करना होती है. किसी के कहने से मेहनत नहीं की जा सकती है. इसकी प्रेरणा खुद से मिलती है.
ध्रुव की इच्छा रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने की है. ध्रुव की मां नहीं हैं और उनके पिता फार्मास्यूटिकल कंपनी में अफसर हैं.
ये भी पढ़ें- भैय्यू महाराज सुसाइड केस का ख़ुलासा : पलक और सेवादार कर रहे थे ब्लैकमेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Engineering courses, Indore news, Jee main result, Madhya pradesh news, Student Of The Year