होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कमलनाथ और जीतू पटवारी में ठनी, दिग्गजों ने दिल्ली में शुरू की लॉबिंग

इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कमलनाथ और जीतू पटवारी में ठनी, दिग्गजों ने दिल्ली में शुरू की लॉबिंग

भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद पार्टी के सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. ये देखना लाजिमी होगा कि कमलनाथ और जीतू पटवारी के बीच जारी वर्चस्व  लड़ाई का हल वे कैसे निकालते हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद पार्टी के सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. ये देखना लाजिमी होगा कि कमलनाथ और जीतू पटवारी के बीच जारी वर्चस्व लड़ाई का हल वे कैसे निकालते हैं.

MPCC News.कांग्रेस संगठन ने बदलाव करते हुए 22 जनवरी को इंदौर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को हटाकर अरविंद बागड़ी को नियुक् ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर पार्टी में ज़बरदस्त घमासान चल रहा है. ये घमासान भी किसी औऱ के नहीं बल्कि पीसीसी चीफ कमलनाथ और जीतू पटवारी के बीच हो रहा है. मामला इतना बढ़ चुका है कि अब इंदौर का मसला दिल्ली तक पहुंच गया है. और वहां लॉबिंग हो रही है.

एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई. प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष को लेकर नेताओं के बीच घमासान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. अपने करीबी नेता को शहर अध्यक्ष बनवाने के लिए भोपाल नहीं बल्कि दिल्ली में लॉबिंग की जा रही है.

कमलनाथ VS पटवारी
इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की लड़ाई अब प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ और विधायक जीतू पटवारी पर केंद्रित हो गयी है. दोनों नेताओं ने इंदौर को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. वे अपने करीबी नेताओं को शहर अध्यक्ष बनवाने के लिए ताकत दिखा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली में लॉबिंग करने के साथ महासचिव केसी वेणुगोपाल से सतत संपर्क साध रहे हैं. जिससे शहर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की जा सके.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में नया मध्य प्रदेश भवन बनकर तैयार, 6 फ्लोर और 104 कमरे, पांच सितारा सुविधाएं देखकर आप भी कहेंगे वाह!

जम्मू से लगा ज़ोर
कांग्रेस संगठन ने बदलाव करते हुए 22 जनवरी को इंदौर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को हटाकर अरविंद बागड़ी को नियुक्त कर दिया था. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जरिए अरविंद बागड़ी को शहर अध्यक्ष बनवाकर अपनी ताकत दिखाई थी. ये बात प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को नागवार गुजरी. उन्होंने 24 घंटे में ही बागड़ी की नियुक्ति को होल्ड करवा दिया,क्योंकि कमलनाथ की पसंद गोलू अग्निहोत्री थे.

बागड़ी होल्ड, गोलू कतार में
अरविंद बागड़ी को शहर अध्यक्ष बनवाने के लिए विधायक जीतू पटवारी की मदद दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, शोभा ओझा, संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने की थी. लेकिन उन सब पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भारी पड़ गए. उन्होंने सबकी पसंद दरकिनार कर बागड़ी की नियुक्ति पर वीटो कर दिया. अब अध्यक्ष को लेकर लड़ाई नाथ वर्सेस पटवारी हो गई है. इसलिए विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने इस मसले से दूरी बना ली है. हालांकि अब शहर अध्यक्ष का फैसला दिल्ली से होने की बात कही जा रही है. जहां विधायक जीतू पटवारी राहुल गांधी के जरिए ताकत दिखाने में जुटे हैं. वहीं कमलनाथ गोलू अग्निहोत्री को अध्यक्ष बनवाने के लिए दिल्ली में अपनी ताकत दिखा रहे है. वे सोनिया गांधी के संपर्क में हैं.

सब मिलकर लेंगे फैसला
कांग्रेस में चल खींचतान पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का कहना है कमलनाथ हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं और जीतू पटवारी हमारे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हैं. कांग्रेस में लोकतंत्र है और सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. इसलिए वे अपनी बात रख रहे हैं. लेकिन इंदौर को लेकर सभी नेता मिलकर फैसला लेंगे.

कैसे सरकार बनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं में चल रहे घमासान पर बीजेपी ने चुटकी ली है. जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेश सोनकर का कहना है कांग्रेस जब अपने शहर अध्यक्ष को नहीं चुन पा रही है तो ऐसे में वो सरकार क्या बना पाएगी. एक नेता अध्यक्ष की घोषणा कराता है तो दूसरा नेता उसे होल्ड करा देता है. राहुल गांधी भले ही भारत जोड़ने का दावा करें लेकिन वो अपनी पार्टी को ही नहीं जोड़ पा रहे हैं. उनके नेताओं के बीच जूतमपैजार जारी है. उसी का नतीजा इंदौर शहर अध्यक्ष की नियुक्ति में भी दिखाई दे रहा है.

कैसे निकलेगा हल
भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद पार्टी के सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच गए हैं. ये देखना लाजिमी होगा कि कमलनाथ और जीतू पटवारी के बीच जारी वर्चस्व  लड़ाई का हल वे कैसे निकालते हैं. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को जनता के बीच एकजुटता का संदेश भी देना है.

Tags: Indore News Update, Jeetu Patwari, Kamal nath, Madhya Pradesh Congress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें