इंदौर. तमिलनाडु के डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार अचानक इंदौर पहुंचे और महेश्वर की रेप पीड़ित बच्ची के परिजनों से मिले. सांसद सेंथिल कुमार ने अरबिंदो अस्पताल में पीड़िता के परिजनों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. उन्होंने परिजनों से कहा कि वे बच्ची का इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में कराएंगे, साथ ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी उठाएंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने बच्ची की 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है, लेकिन हम उसकी और उसके परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे.
सांसद सेंथिल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बच्ची की जानकारी मिली. इसमें बच्ची के परिजन मदद की गुहार लगा रहे थे. ये निर्भया जैसा ही केस है. 11 साल की बच्ची के साथ 12 मार्च को वहशी दरिंदे ने क्रूरता के साथ रेप किया. बता दें, रेप के कारण बच्ची के भीतर के सभी अंग फट गए हैं. अंग फटने से शौच, बच्चेदानी और मूत्रमार्ग एक हो गया है. बच्ची का प्राथमिक इलाज पहले एमवाय अस्पताल में करने की कोशिश की गई, लेकिन इन्फेक्शन से पूरे शरीर में जहर फैल रहा था. इसलिए बाद में उसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे एड्स जैसी जानलेवा बीमारी भी हो गई है. बच्ची डेढ़ महीने से मौत से संघर्ष कर रही है.
बच्ची की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक, उसके माता-पिता पहले उसे खरगोन के अस्पताल में ले गए, फिर इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर आए. जानकारी के मुताबिक, अरबिंदो हॉस्पिटल में बच्ची का एक ऑपरेशन और किया गया. हालत में थोड़ा सुधार है, लेकिन अभी तीन से चार ऑपरेशन और करने पड़ेंगे. गौरतलब है कि तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद सेंथिल कुमार पेशे से डॉक्टर हैं. वे बताते हैं कि बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं. उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए अपनी पुश्तैनी जमीन और गहने तक बेच दिए हैं. इसलिए हमने उनके जीपन यापन के लिए 1 लाख रुपए दिए हैं.
बहुत दुखद घटना है- सांसद
सांसद ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है. हमने बच्ची के परिवार को मोरल सपोर्ट दिया है. हम उसके परिवार के पुनर्वास के लिए पूरी मदद करेंगे. हमने बच्ची के माता- पिता को आश्वस्त किया है कि भविष्य में बच्ची के इलाज के लिए उसे एम्स दिल्ली ले जाना पडे़ या तमिलनाडु आकर इलाज कराना चाहे तो मैं पूरी मदद करूंगा, लेकिन हम बच्ची को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते. हालांकि, एमपी सरकार बच्ची का फ्री इलाज करा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news