होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Indore News : प्रोफेसर और छात्रों ने मिलकर बनाया खास रोबोट " एकलव्य द स्नाइपर ", सर्जिकल स्ट्राइक में है सक्षम

Indore News : प्रोफेसर और छात्रों ने मिलकर बनाया खास रोबोट " एकलव्य द स्नाइपर ", सर्जिकल स्ट्राइक में है सक्षम

इंजीनियरिंग के प्रोफेसर ने दो छात्रों के साथ मिलकर अत्याधुनिक रोबोट तैयार किया है.जो सेना के बहुत काम का है.इस रोबोट का ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अभिलाष मिश्रा

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर नवाचार के क्षेत्र में भी नए-नए आयाम गढ़ रहा है.जी हां इंदौर के हुए आविष्कार की चर्चा केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक होती है.इंजीनियरिंग के प्रोफेसर ने दो छात्रों के साथ मिलकर अत्याधुनिक रोबोट तैयार किया है.जो सेना के बहुत काम का है.इस रोबोट का नाम ‘एकलव्य द स्नाइपर’ रखा गया है.इस रोबोट की सबसे विशेष बात यह है कि यह रोबोट सर्जिकल स्ट्राइक करने में मदद कर सकता है.

एकलव्य द स्नाइपर के अंदर बहुत सारी खूबियां हैं.यह रोबोट इंसानों की तरह 360 डिग्री तक घूम कर फायर कर सकता है.इस रोबोट की हाइट 3 से 7 फीट तक एडजस्ट किया जा सकता है.इसमें लेजर बीम से टारगेट सेट कर दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर सकता है.इसमें ट्रांसमीटर और रिसीवर भी लगाया गया है.इसमें हाई रिजॉल्यूशन कैमरा भी लगाया गया है.साथ ही टेम्परेचर सेंसर पॉइंटर और रिमोट कंट्रोल आदि भी लगाया गया है.इसके अलावा इसे सर्विलांस तकनीक से भी लैस है.जिस कारण यह दुश्मन की लोकेशन और संख्या की जानकारी दे सकता है.इसे 200 किमी दूर से भी संचालित किया जा सकता है.बता दे कि यह रोबोट’ 1 लाख 50 हजार रुपए में बन कर तैयार हुआ है.

45 अवॉर्ड जीत चुकी है यह टीम
रोबोट तैयार करने वाली टीम में एक्रोपोलिस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र कुशल मित्तल और प्रोफेसर डॉ. हेमंत मर्मट और शर्विल जोशी शामिल है .जरूरत पड़ने पर इस रोबोट की रेंज 400 किमी तक बढ़ाई जा सकती है.यह रोबोट हर मौसम, किसी भी परिस्थिति या इलाके में काम कर दुश्मन की जानकारी आसानी से सेना तक पहुंचाने के साथ ही दुश्मनों को ढेर करने में भी सक्षम है.इसको संचालित करने के लिए इंटरनेट और वाईफाई की जरूरत पड़ती है.हेमंत मर्मट ने बताया कि हमने इस प्रोजेक्ट पर काम करना जून 2022 में शुरू किया था.टीम वर्क की वजह से हम यह काम पूरा हुआ . .हम और हमारी टीम पिछले 4 वर्षों में 45 से ज्यादा अवार्ड जीत चुकी है.आईआईटी इन्दौर ,दृष्टि सीपीएस ने इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग की थी.

Tags: Indore news, Madhya pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें