Indore News: इंदौर जिला कोर्ट में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की महिला जासूस पकड़ी गई. (Photo-News18)
इंदौर. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पर बवाल अभी थमा नहीं है. इंदौर में हिंदू संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया और गिरफ्तार किए गए. इन गिरफ्तार लोगों की सुनवाई के दौरान एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह महिला फर्जी वकील बनकर इस सुनवाई की रिकॉर्डिंग कर रही थी. कहा गया है कि यह महिला प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लिए जासूसी कर रही थी.
गौरतलब है कि इंदौर जिला कोर्ट में ‘पठान‘ फिल्म को लेकर बजरंग दल के तन्नू शर्मा से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी. इस बीच एक महिला सुनवाई का वीडियो बना रही थी. उसे वकीलों ने देख लिया और उन्होंने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोनू मंसूरी नाम की ये महिला वकील की यूनिफॉर्म में थी. उसके पास से 1 लाख 26 हजार रुपए कैश भी मिला. महिला ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने सीनियर महिला एडवोकेट नूरजहां के कहने पर ये वीडियो बनाया. उसने भोपाल से आई वकील के कहने पर ही कोर्ट रूम और प्रोसीडिंग के दस्तावेजों की वीडियो-फोटो बनाए हैं.
युवती ने बताईं ये बातें
आरोपी महिला ने बताया कि नूरजहां दिल्ली के वकील एजाज हाशमी को केस में मदद कर रही हैं. उसके इतना कहते ही उससे आईडी कार्ड मांगा गया तो वो वकीलों को बरगलाने लगी. युवती ने ये भी माना कि वो ये जानकारी प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के लिए जुटा रही थी. एमजी रोड थाना पुलिस के मुताबिक, फर्जी वकील सोनू मंसूरी और वकील नूरजहां के खिलाफ 410, 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है. सोनू मंसूरी ने बताया कि जहां भी हिंदू-मुस्लिम के केस होते हैं, वह बहस और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को पहुंचाती है.
विवाद बढ़ता देख एडवोकेट नूरजहां मौका देखकर फरार हो गई. इंदौर पुलिस के एडीसीपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि महिला के मोबाइल में कई वीडियो मिले हैं. उसने स्वीकार किया है कि वो एडवोकेट नूरजहां खान के निर्देश पर ये सब कर रही थी. नूरजहां ने उससे कहा था कि वो सारे अहम दस्तावेज हैं. आज की सुनवाई का वीडियो बना ले. इन्हें पीएफआई को भेजना है. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है. युवती के मुताबिक वो खरगौन के सनावद की रहने वाली है और देवास से लॉ की पढ़ाई कर रही है. पुलिस इसकी बताई बातों की तफ्तीश कर रही है.
इंदौर में यह होना चिंता की बात- विजयवर्गीय
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये इंदौर पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए अलार्मिंग है. इस प्रकार की गतिविधियां संचालित करने वाले लोग इंदौर जैसे महानगर में हैं. ये हम सब लोगों के लिए भी चिंता की बात है. मैं कुछ वीडियो देख रहा था, यहां पर भी सर कलम करने के नारे लगे हैं. मेरी पुलिस प्रशासन से अपील है कि इस प्रकार के लोगों को बख्शा नहीं जाए. इंदौर को हमने बहुत मेहनत और खून पसीने से सींचकर नंबर वन बनाया है और कुछ लोग ये कहते हैं कि हम इंदौर में आग लगा देंगे, तो हम ऐसे लोगों की विचारधारा को आग लगा देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Mp news, PFI