इंदौर के मुंबई बायपास स्थित पपाया ट्री नामक होटल में भीषण आग लगने से कई लोग आग में फंस गए.
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रऊ स्थित एक होटल में आग लगने की जानकारी सामने आई है. यहां के पपाया ट्री नामक होटल में आज सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. चीख पुकार के साथ लोग अपनों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए है. वहीं होटल के अंदर अब तक कई लोगों के फंसे होने की भी जानकारी सामने आ रही है.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फयर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. दमकल की तीन गाड़ियां और 5 टेंकर मौके पर तैनात है. वहीं आग लगने के बाद से ही आसपास के पूरे इलाके को खाली करवा दिया गया है. आग लगने से पांच मंजिला पपाया ट्री होटल में करीब 46 लोग फंस गए. वहीं आग की वजह से फैले धुएं के कारण लोग बेहद घबरा गए, हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को लिकाल लिया है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Fire breaks out at a hotel in Mumbai bypass Rau area of Indore. Several fire tenders present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/ohRAfDefcv
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 29, 2023
कैफेटेरिया में लगी आग
होटल में सबसे पहले आग कैफेटेरिया में लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप लेते हुए पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया और आग होटल की पांचवी मंजिल तक जा पहुंची. जानकारी के अनुसार 60 कमरों वाले इस होटल के दो फ्लोर पूरी तरह जलकर खाक हो गए है. वहीं रेस्क्यू के दौरान बच्चों और औरतों को खिड़की और दरवाजें तोड़कर बाहर निकाला गया.
आग में फंसे बच्चे और औरतें
होटल में अचानक लगी आग में बच्चे और औरतें फंस गए जिन्हें क्रैन की मदद से निकाला जा रहा है. फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम द्वारा बच्चों और औरतों को खिड़की और दरवाजें तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है. वहीं इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई है. इसके अलावा प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है.
.
Tags: Fire brigade, Indore news, Mp news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!