होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Indore News: इंदौर के होटल में भीषण आग, अंदर फंसे कई लोग, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

Indore News: इंदौर के होटल में भीषण आग, अंदर फंसे कई लोग, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी

इंदौर के मुंबई बायपास स्थित पपाया ट्री नामक होटल में भीषण आग लगने से कई लोग आग में फंस गए.

इंदौर के मुंबई बायपास स्थित पपाया ट्री नामक होटल में भीषण आग लगने से कई लोग आग में फंस गए.

Indore Fire Breakout: इंदौर के मुंबई बायपास स्थित पपाया ट्री नामक होटल में बुधवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग की भीषणत ...अधिक पढ़ें

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रऊ स्थित एक होटल में आग लगने की जानकारी सामने आई है. यहां के पपाया ट्री नामक होटल में आज सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. चीख पुकार के साथ लोग अपनों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए है. वहीं होटल के अंदर अब तक कई लोगों के फंसे होने की भी जानकारी सामने आ रही है.

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फयर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. दमकल की तीन गाड़ियां और 5 टेंकर मौके पर तैनात है. वहीं आग लगने के बाद से ही आसपास के पूरे इलाके को खाली करवा दिया गया है. आग लगने से पांच मंजिला पपाया ट्री होटल में करीब 46 लोग फंस गए. वहीं आग की वजह से फैले धुएं के कारण लोग बेहद घबरा गए, हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को लिकाल लिया है.

कैफेटेरिया में लगी आग
होटल में सबसे पहले आग कैफेटेरिया में लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप लेते हुए पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया और आग होटल की पांचवी मंजिल तक जा पहुंची. जानकारी के अनुसार 60 कमरों वाले इस होटल के दो फ्लोर पूरी तरह जलकर खाक हो गए है. वहीं रेस्क्यू के दौरान बच्चों और औरतों को खिड़की और दरवाजें तोड़कर बाहर निकाला गया.

आग में फंसे बच्चे और औरतें
होटल में अचानक लगी आग में बच्चे और औरतें फंस गए जिन्हें क्रैन की मदद से निकाला जा रहा है. फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम द्वारा बच्चों और औरतों को खिड़की और दरवाजें तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है. वहीं इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई है. इसके अलावा प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे है.

Tags: Fire brigade, Indore news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें