मध्य प्रदेश के इंदौर में लुटेरी दुल्हन से जुड़े किस्से लगातार सामने आ रहे हैं (लुटेरी दुल्हन की फाइल फोटो)
इंदौर. मोहब्बत में फरेब करने का और अपने आशिक को धोखा देकर जलील करने का मानो एक चलन सा हो गया है. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी ओर एजुकेशन हब इंदौर में मोहब्बत में फरेब देने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर पुलिस की मंगलवारी जन सुनवाई में पुलिस के आला अधिकारियों के पास एक व्यक्ति ने पहुंचकर कुछ ऐसी ही अपनी परेशानी एक महिला का खिलाफ मौखिक दर्ज कराई और फिर लिखित शिकायत देकर अपने साथ होने वाले न्याय का इंतजार लेकर वहां से चला गया.
प्यार इश्क और धोखा की तर्ज पर अपने हुस्न के जाल में युवकों को फंसा कर युवती ने उनके साथ शादी भी रचा दी है और घर में हाथ साफ कर भाग जाती है. ताजा मामला इंदौर के पुलिस जनसुनवाई के दौरान आया जहां पर एक पीड़ित युवक ने युवती के खिलाफ आवेदन दिया है कि पहले तो युवती ने उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर उसके साथ शादी की. शादी करने के बाद कई दिनों तक युवती युवक को अपने प्यार के जाल में इस तरह से फंसा लिया कि उसे लाखों रुपए की चपत भी दे दी.
युवक जब तक संभल पाता तब तक दुल्हन लाखों रुपए लेकर फरार हो गई थी. जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस को आवेदन दिया है वहीं पुलिस ने जब आरोपी महिला की जानकारी निकाली तो यह सामने आए कि उसने अब तक कई लोगों को इसी तरह से अपने हुस्न का शिकार बनाया है. इंदौर सहित प्रदेश में कई जगह लुटेरी दुल्हन के मामले उजागर हुए हैं लेकिन उसके बाद भी कई युवक इस उसने की जाल में फंसते दिखाई देते हैं.
मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान फरियादी रूपेश द्वारा एक आवेदन दिया गया कि वह बेतूल का निवासी है. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती खुशबू चौधरी नामक युवती से हुई थी लेकिन युवती ने उसे अपने हुस्न के जाल में इस तरह से फंसा रखा था कि युवक कुछ बता नहीं पाया. वहीं युवती ने उसके खिलाफ धारा 376 का मामला भी दर्ज करा रखा है और युवक को अब तक वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी ब्लैक मेलिंग करती आ रही है. वहीं पीड़ित युवक की शिकायत के बाद अब पुलिस ने मामला जांच में लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Indore news, Mp news