होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /G-20 Summit: विदेशी मेहमानों को भा गया मालवा का ज़ायका, पोहा-जलेबी का लिया चटखारा

G-20 Summit: विदेशी मेहमानों को भा गया मालवा का ज़ायका, पोहा-जलेबी का लिया चटखारा

इंदौर में आज से कृषि कार्य समूह की तीन दिन चलने वाली बैठक शुरू हो चुकी है.

इंदौर में आज से कृषि कार्य समूह की तीन दिन चलने वाली बैठक शुरू हो चुकी है.

G-20 Summit Indore. प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब मध्यप्रदेश के इंदौर में जी-20 की शुरू ह ...अधिक पढ़ें

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में जी 20 देशों के कृषि कार्य समूह की बैठक आज से शुरू हो चुकी है. इसमें शामिल होने आए प्रतिनिधियों का इंदौर में स्वागत किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. इतना ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमान इंदौर के पोहे-जलेबी के मुरीद हो गए. साथ ही साथ मेहमानों को इंदौर के इतिहास को भी जानने का मौका मिला.

मध्यप्रदेश के इंदौर में जी-20 समिट शुरू हो चुका है. इसमें जी 20 देशों के कृषि कार्य समूह की बैठक हो रही है. इसमें भाग लेने के लिए 20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि मेहमान और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधि भाग लेने इंदौर पहुंचे हैं. यह प्रतिनिधि हेरिटेज वॉक पर निकले. इंदौर के प्रसिद्ध राजवाड़ा, गोपाल मंदिर और कृष्णपुरा छतरी का भी भ्रमण किया.

सांस्कृतिक नृत्य देख मंत्रमुग्ध हुए मेहमान
विदेशी मेहमानों को इतिहास के बारे में जानकारी दी गई. भ्रमण के दौरान मेहमानों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया. इसके साथ ही अतिथि देवो भव: की परंपरा को निभाते हुए मेहमानों का स्वागत किया गया. इस दौरान मेहमानों को जगह-जगह पुष्प देकर स्वागत हुआ. बोलिया सरकार की छतरी पर रागिनी मक्खर के ग्रुप ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी है. इस डांस को देखकर मेहमान मंत्रमुग्ध हो गए.

तीन दिनों तक चलेगा आयोजन
राजवाड़ा पर मेहमानों के लिए नाश्ते का प्रबंध किया गया था. यहां चॉकलेट, कुकीज, वेफर्स, बिस्किट इसके साथ ही अन्य व्यंजनों को रखा गया था. इसमें इंदौर का सबसे प्रसिद्ध नाश्ता पोहा-जलेबी भी था. विदेशी मेहमानों ने पोहा-जलेबी का भरपूर आनंद लिया. गौरतलब है कि 3 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कृषि की गुणवत्ता और अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी. इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी. विभिन्न देशों से आए एक्सपर्ट जरूरी सुधार के लिए अपना मत देंगे.

Tags: G20 Summit, Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें