रिपोर्ट: अभिलाष मिश्रा
इंदौर: आज पूरे देश में चैत्र नवरात्रि, हिंदू नव वर्ष, गुड़ी पड़वा की धूम है.जगह-जगह विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे है.बता दें कि आज ही से चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ हुआ है.ऐसे में हर जगह धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष को मनाया जा रहा है.गुड़ी पड़वा और हिंदू नव वर्ष महोत्सव के अवसर पर इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने करीबन 1 घंटे तक लगातार बिना रुके बड़े-बड़े ढोल-नगाड़ा पूरे उत्साह के साथ बजाया .महिलाओं के इस उत्साह को देखकर हर कोई दंग था. क्योंकि 1 घंटे तक लगातार बिना रुके पूरी ऊर्जा के साथ महिलाओं ने झूमते हुए ढोल नगाड़े बजाकर हिंदू नव वर्ष के आगमन और गुड़ी पड़वा का आगाज किया.
कार्यक्रम को देखने के लिए चारों ओर भारी भीड़ जुट गई थी.आने-जाने वाला हर व्यक्ति रुक कर एक बार इस जबरदस्त उत्साह भरे कार्यक्रम का आनंद ले रहा था.इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान एक गाड़ी में रखी छोटी तोपनुमा प्रेशर मशीन से लगातार फूलों और कागज के रंगबिरंगे खूबसूरत टुकड़े बरसाए जा रहे थे.कार्यक्रम का आयोजन महेश मिवले मित्र मंडल द्वारा किया गया था.
महिलाओं ने दिखाया उत्साह
कार्यक्रम के आयोजक महेश मिवले ने बताया कि आज ही के दिन से हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ होता है.हम जनवरी में जो नया वर्ष मनाते हैं वो असल में हिंदू नव वर्ष नहीं है. हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र नवरात्रि से होता है.इसी उपलक्ष्य में हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पड़वा को धूमधाम से मनाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.जहां पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सहभागिता देखने को मिला है.
.
Tags: Indore news, Madhya pradesh news