इंदौर में जमकर चल रही है आईफा 2020 की तैयारियां
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के डेली कॉलेज में होने जा रहे प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड (IIFA Award 2020) समारोह की टिकट दरें (Ticket rates) बुधवार को तय होंगी. इसके लिए आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट (Wizcraft) की मुंबई में बैठक बुलाई गई है. बैठक के ठीक बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कीमतों की घोषणा की जाएगी. आईफा के नोडल अधिकारी और इंदौर कमिश्रर आकाश त्रिपाठी का कहना है कि दर्शक 'बुक माय शो' के जरिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे. सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद आईफा के टिकट रेट मिडिल क्लॉस को ध्यान में रखकर तय किए जा रहे हैं.
ये कलाकार होंगे आईफा में शामिल
इंदौर में आईफा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं. एयरपोर्ट पर भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. हालांकि समारोह में बॉलीवुड की कौन-कौन बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, उनके नाम अभी नहीं बताए गए हैं. बड़ी फिल्मी हस्तियों में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, काजोल, शाहिद कपूर के नाम उन लोगों में शामिल हैं जो यहां शिरकत कर सते हैं. अवार्ड समारोह के होस्ट सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीस हैं, जबकि शो के बीच में कुछ हास्य कलाकार दर्शकों को गुदगुदाएंगे.
50 हजार से 3 लाख तक हो सकता है वीआईपी टिकट का रेट
वीवीआईपी और वीआईपी सीटों के रेट 50 हजार से 3 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से संभावित हैं. इन टिकटों के साथ फूड और पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. गोल्ड ब्लॉक का टिकट लेने वालों के लिए फूड वाउचर व पार्किंग सुविधा रहेगी. एक सुविधा ये भी होगी कि वीवीआईपी और गोल्ड का टिकट कॉम्बो होगा यानी ये टिकट लेने वाले दर्शक 27 मार्च को होने वाले आईफा रॉक्स कार्यक्रम के साथ ही 29 मार्च को होने वाले मुख्य अवॉर्ड नाइट प्रोग्राम में भी शामिल हो सकेंगे. वहीं सिल्वर और ब्रॉन्ज वालों को दोनों दिनों के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा.
ये भी पढ़ें -
MP: प्रदेश के इस 'मेगा किचन' में बनेगा भोपाल के 50 हजार बच्चों का खाना
Opinion: भगवान ही पार लगाएंगे नगरीय निकाय के चुनाव की नैया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, IIFA 2020, Indore news, Madhya pradesh news, Salman khan, Shahrukh khan