होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /OMG: कैंपस प्लेसमेंट में पैसों की बारिश, 12 छात्रों को 1.14 करोड़ का पैकेज, IIM इंदौर ने रचा इतिहास

OMG: कैंपस प्लेसमेंट में पैसों की बारिश, 12 छात्रों को 1.14 करोड़ का पैकेज, IIM इंदौर ने रचा इतिहास

IIM इंदौर ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है

IIM इंदौर ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है

IIM Indore Placement Record: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ने एक और उड़ान भरी है. इंदौर स्थित आईआईएम इंदौर (IIM Indor ...अधिक पढ़ें

इंदौर. देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है. स्वच्छता के बाद शिक्षा में भी उसने झंडे गाड़ दिए हैं. आईआईएम इंदौर ने 27 साल के इतिहास में छात्रों को अब तक का सबसे बड़ा पैकेज मिला है. यहां के 12 स्टूडेंट्स को 1.14 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज मिला है, जो पिछले साल के मुकाबले 132.6 फीसदी ज्यादा है. वहीं आईआईएम इंदौर के 2021-23 के एमबीए बैच का 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. प्रतिकूल मैक्रो इकोनॉमिक परिस्थितियों के बावजूद, ये प्लेसमेंट ड्राइव अत्यंत सफल रही.

इसमें 160 से अधिक रिक्रूटर्स ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) से 568 छात्रों को ऑफर दिए. आईआईएम इंदौर को लगातार प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है. संस्थान को तीन अंतर्राष्ट्रीय मान्यता एजेंसियों-एएमबीए, एएसीएसबी और एक्विस से ट्रिपल क्राउन मान्यता से सम्मानित किया गया है, जो कि केवल तीन भारतीय बी-स्कूलों द्वारा प्राप्त किया गया है. प्रबंधन और अनुसंधान में संस्थान ने ग्लोबल एमबीए श्रेणी के तहत एफटी रैंकिंग शीर्ष 100 में भी स्थान हासिल किया है.

आईआईएम इंदौर के छात्रों को दुनियाभर की शीर्ष कंपनियों के पैकेज मिले हैं और इस बार औसत पैकेज 30.21 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा है. ये साल-दर-साल 20.8% बढ़ रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल मीडियम पैकेज 27.20 लाख रूपए प्रति वर्ष रहा, जो 12.9% से बढ़ा है,वहीं अधिकतम घरेलू पैकेज की 1.14 करोड़ रुपए प्रति साल की रही है. इस साल संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में 80 से अधिक नए नियोक्ता शामिल हुए. बैच के 29 फीसदी प्रतिभागियों को एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, एक्सेंचर टेक कंसल्टिंग, एक्यूवॉन कंसल्टिंग, एस्पेक्ट रेशियो, एवलॉन कंसल्टिंग, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी, रेडसीर कंसल्टिंग, समग्र और वेक्टर कंसल्टिंग जैसी प्रतिष्ठित फर्मों के ऑफर मिले हैं.

इतने बड़े पैकेज मिलने से संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय भी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि मैं आईआईएम इंदौर के प्रतिभागियों को सौ प्रतिशत पलेसमेंट हासिल करने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए प्रशन्नता का अनुभव कर रहा हूं. मैं मानता हूं कि ये उनकी कड़ी मेहनत समर्पण और हमारे संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की असाधारण गुणवत्ता का प्रमाण है. इस वर्ष औसत पैकेज 30.21 लाख रुपए प्रतिवर्ष रहा है.

Tags: IIM, Indore news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें