इंदौर में कोरोना का संक्रमण 75 वॉर्डों में फैल चुका है
इंदौर. इंदौर में कोरोना का संक्रमम (Corona Infection) तेजी से फैलता जा रहा है. 24 मार्च को कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज मिलने के बाद मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है और पिछले 23 दिनों में आधा शहर कंटेनमेंट एरिया (Containment Area) बन गया है. शहर के 85 वार्डों में से 75 वार्डों में संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. शहर में अभी तक 842 पॉजिटिव केस (Corona Positive) सामने आ चुके हैं जिनमें से 47 की मौत हो चुकी है. ऐसे में इंदौर को अभी और एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
इंदौर शहर के सिर्फ 10 वार्ड ही बचे हैं जहा कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं. शहर के 75 वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. शहर में 125 से ज्यादा कंटेन्मेट एरिया बनाए जा चुके हैं. कोरोना के मरीज जिन इलाकों में मिल रहे हैं, उनको कंटेनमेंट एरिया बनाकर सील किया गया है. करीब आधा शहर कंटेनमेंट एरिया बन चुका है. लोगों को घर से न निकलने की हिदायत दी जा रही है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है जिससे तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोका जा सके.
इंदौर की टेस्टिंग रेट 2100 प्रति दस लाख व्यक्ति
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि इंदौर में कोरोना टेस्टिंग की दर 2100 टेस्ट प्रति दस लाख व्यक्ति है, जबकि राज्य का औसत 200 टेस्ट प्रति लाख है. इंदौर में टेस्टिंग की रेट राज्य की दर से 10 गुना ज्यादा है. इंदौर में 5120 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से कुछ सैंपल टेस्टिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. इंदौर में संक्रमित क्षेत्रों में कोरोना का गहन सर्वे का कार्य कराया जा रहा है. इस कार्य में अब 700 टीमें लगाईं जा रही हैं. पूरे शहर में कुल 12 से 13 लाख व्यक्तियों का सर्वे हो चुका और आगामी 7 दिन में 28 से 30 लाख लोगों का सर्वे कर लिया जाएगा.
घर छोड़ा तो अलर्ट आ जाएगा
आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने बताया कि शहर में होम क्वॉरेंटाइन की निगरानी के लिए मैप आईटी के माध्यम से सिस्टम बनाया गया है. इसके अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति जो क्वॉरेंटाइन में है और अपना घर छोड़ता है तो कंट्रोल रूम पर अलर्ट आ जाएगा. इंदौर जिले की सीमाएं तथा संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है यहां पर 3 टियर नाकाबंदी की गई है.
इलाज के लिए थ्री लेयर प्रोटोकॉल
कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर में कोरोना के मरीजों को सर्वोत्तम इलाज की सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके लिए वहां डेडीकेटेड हॉस्पिटल में समस्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं. कोरोना के इलाज के लिए थ्री लेयर प्रोटोकोल का डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही मरीज भी ठीक हो रहे हैं. 20 से ज्यादा मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें भी जल्द डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इंदौर में पुलिस, प्रशासन समेत पूरा अमला जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, संगठनों, मीडिया एवं जनता के सहयोग से पूरी मुस्तैदी से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जी जान से जुटा है.
ये भी पढ़ें: Lockdown में नगदी नहीं किराना चुरा रहे हैं चोर, एक दिन दो दुकानों के ताले टूटे
अमित शाह से मिले सिंधिया, शिवराज मंत्रिमंडल में इन्हें जगह दिलाने की कोशिश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19, Indore news, Lockdown, Madhya pradesh news