होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /IND vs AUS: क्रिकेट मैच में स्वच्छता का संदेश, पीएम मोदी से प्रभावित सफाई कमांडर की सुनिए

IND vs AUS: क्रिकेट मैच में स्वच्छता का संदेश, पीएम मोदी से प्रभावित सफाई कमांडर की सुनिए

India-Australia cricket match .इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है. इसी बीच भोपाल के सैफुद्दीन लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं.

India-Australia cricket match .इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच चल रहा है. इसी बीच भोपाल के सैफुद्दीन लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं.

positive news. मध्यप्रदेश के इंदौर में क्रिकेट मैच के दौरान स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. भोपाल के सैफुद्दीन निराले ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर में क्रिकेट मैच के दौरान देश के सबसे स्वच्छ शहर से सफाई का पैगाम भी दिया जा रहा है. होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मैच पूरी तरह जीरोवेस्ट है. वहीं मैदान के बाहर अनोखे अंदाज में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. इससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं.

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है. यहां मैच देखने पहुंचे भोपाल के सैफुद्दीन अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. वे अपनी वेशभूषा के जरिए लोगों से सफाई की अपील कर रहे हैं. उनके इस निराले अंदाज से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. उनका कहना है हर भारतीय को अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है. तभी देश स्वच्छ हो पाएगा.

निराले अंदाज में सफाई का संदेश
सैफुद्दीन ने सिर से लेकर कमर तक पूरे शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा धारण किया हुआ है. इसी वेशभूषा में वे लोगों से गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए वे खुद कपड़े के दो डस्टबिन कमर पर बांधकर चल रहे हैं. उनका कहना है सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग डालने की जरूरत है. यह हर भारतीय को करना चाहिए. तभी हमारा देश स्वच्छ बन पाएगा. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाई के संदेश को लेकर वे कहते हैं कि अभी इंदौर को और स्वच्छता की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सारे टिकट बिक गए फिर भी सूना पड़ा होलकर स्टेडियम, आखिर क्यों निराश हैं दर्शक…?

सैफुद्दीन बोले-शहर के बाहर कचरे के ढेर लगे
सैफुद्दीन का कहना है इंदौर अभी पूरी तरह साफ नहीं हुआ है. इंदौर वासियों से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग लूंगा कि वह मेरी बात का बुरा ना मानें. इंदौर पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है, हां दूसरे शहरों के मुकाबले बहुत साफ है. इसके लिए मैं शहरवासियों की तारीफ करूंगा, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. आप शहर से बाहर निकले तो कचरे के ढेर मिलेंगे. वहीं शहर में भी कहीं-कहीं बहुत कचरा है.

साल 2016 से लोगों को कर रहे जागरूक
सैफुद्दीन का कहना है ये स्पेशल ड्रेस उन्होंने खुद बनाई है. मैं 26 जनवरी को 26 तिरंगे झंडे और 15 अगस्त को 15 तिरंगे झंडे अपने शरीर पर धारण करते हैं. स्टेडियम के अंदर भी लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे. उनका कहना है 2 अक्टूबर 2014 को धर्म गुरु सैयदना साहब, महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर वह सफाई अभियान पर निकल पड़े हैं. साल 2016 से वे स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं. क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में लोग मिल जाते हैं. इसलिए जहां मैच होता है, वहां पहुंचकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हैं.

Tags: Cleanest city of India, Cleanliness campaign, Cricket Matches Today, Indore news, Indore news. MP news, MP News Today, Positive News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें