जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली सहित टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. संदीप पाटिल के नेतृत्व वाली चयन समिति का यह फैसला मध्यप्रदेश के लिए निराशाजनक साबित हुआ है. प्रदेश के किसी भी क्रिकेटर को टीम में जगह नहीं मिली है. नमन को त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया 'ए' टीम में जरूर शामिल किया गया है.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली सहित टीम के शीर्ष खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. संदीप पाटिल के नेतृत्व वाली चयन समिति का यह फैसला मध्यप्रदेश के लिए निराशाजनक साबित हुआ है. प्रदेश के किसी भी क्रिकेटर को टीम में जगह नहीं मिली है. नमन को त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया 'ए' टीम में जरूर शामिल किया गया है.
नमन ओझा से थी उम्मीद
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दौरे पर नहीं जाने के फैसले के बाद उम्मीद थी कि नमन ओझा की टीम इंडिया में वापसी की राह खुल सकती हैं. खासतौर पर उन्हें 2010 में भी जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में शामिल किया गया था. इसी दौरे पर ओझा ने अपने कैरियर का एकमात्र इंटरनेशनल वनडे मुकाबला खेला था.
घरेलू क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया 'ए' टीम की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने दोहरा शतक जमाया था. ईरानी ट्रॉफी के लिए भी रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में उनका चयन किया गया था. वहीं पहले धोनी और फिर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर वैकल्पिक विकेट कीपर के रुप में चुना गया था.
रीवा एक्सप्रेस को भी लाल झंडी
प्रदेेश के रीवा के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को भी इस टीम में जगह नहीं मिली. ईश्वर पांडे को पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, धोनी ने उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं दिया. यह बात अलग है कि आईपीएल में धोनी सबसे ज्यादा भरोसा ईश्वर पांडे पर करते है. उन्होंने कई अहम मौकों पर अनुभवी गेंदबाजों को दरकिनार कर पांडे से गेंदबाजी की शुरूआत कराई थी.
इंडिया 'ए' में मिली नमन को जगह
सीनियर टीम के साथ ही चयनकर्ताओं ने इंडिया-ए टीम का भी एलान किया. इंडिया-ए को ऑस्ट्रेलिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है. इस टीम में जरूर नमन ओझा को मौका दिया गया है.
इंडिया ए- चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), करूण नायर, श्रेयस अय्यर, नमन ओझा, शंकर, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, शार्दूल, वरूण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव, गोपाल, अपराजित
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Mahendra Singh Dhoni, Naman Ojha
कमाल है! WhatsApp पर इस फीचर के बारे में जान लेंगे तो खुश हो जाएगा मन, सबको बताते फिरेंगे...
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स