इंदौर में सफाई के लिए आई देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन. मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वच्छता अभियान में की शामिल.
इंदौर. सफाई में छक्का लगा चुके इंदौर ने स्वच्छता में सत्ता लगाने की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है और इसके लिए देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन डुलेवो और कनवेयर वेक्युम युरोपा एमआई मशीन मंगाई गई है. मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर इन सफाई मशीनों का शुभारंभ किया. इंदौर शहर को स्वच्छ शहर बनाने में सफाई मित्रो के साथ ही नगर निगम और आईडब्ल्यूएम के संसाधनो की भी अहम भूमिका रही है. इसी कड़ी में आईडब्ल्यूएम के माध्यम से देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन इंदौर पहुंची है.
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर नवाचार का शहर है, इंदौर एक दौर है. देश में कोई भी नवाचार का काम इंदौर पहले करता है. जिस प्रकार से हम देश में पहली बार ग्रीन बॉण्ड लाए है. उसी प्रकार से नगर निगम इंदौर ने आईडब्ल्यूएम के माध्यम से सीएनजी स्वीपिंग मशीन को सफाई अमले में शामिल किया है. ये भी ग्रीन एनर्जी की ओर पहला कदम है. हम कार्बन क्रेडिट को बढ़ाने के साथ ही डीजल के व्यय को कम करने पर काम कर रहे है. इसी क्रम में सीएनजी के मेकेनिज्म स्वीपिंग मशीन के माध्यम से स्पीड से स्वीपिंग का कार्य देश की पहली सीएनजी स्वपिंग मशीन और डयूल फक्शन कनवेयर एंड वैक्युम स्वीपिंग मशीन से किया जाएगा.
प्रतिदिन 750 किमी सड़क की होती है सफाई
इंदौर में हर दिन 750 किलोमीटर सड़क की सफाई स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से की जाती है. देश की पहली सीएनजी स्वीपिंग मशीन डुलेवेरा 6000 सीएनजी का आज लोकार्पण किया गया है. जिसके माध्यम से स्मार्ट टैक्नोलॉजी के सहयोग से ये काम करेगी. ये स्वीपिंग मशीन 0.30 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी और इसका वॉटर टैंक 490 लीटर का है. हुपर वाल्यूम 4.8 क्युबिक मीटर है. इसके साथ ही डयुल फंक्शन कनवेयर एंड वैक्युम स्वीपिंग युरोपा का भी लोकार्पण किया गया. जिसके माध्यम से हाइवे और रिंग रोड जैसे बड़े मार्गो की सफाई का काम किया जाएगा.
ग्रीन एनर्जी की ओर पहला कदम
इंदौर मेयर ने यह भी बताया कि, नगर निगम इंदौर ने आईडब्ल्यूएम के माध्यम से जिन सीएनजी स्वीपिंग मशीनों को सफाई अमले में शामिल किया है वह ग्रीन एनर्जी की ओर पहला कदम है. आने वाले समय में इससे पर्यावरण को तो फायदा पहुंचेगा ही, साथ में डीजल के व्यय में भी कटौती होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Madhya pradesh news