होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कलेक्ट्रेट का करोड़पति रंगीला बाबू, कॉलगर्ल से लेकर गर्लफ्रेंड्स तक का शौकीन, 28 खातों में करोड़ों रुपए

कलेक्ट्रेट का करोड़पति रंगीला बाबू, कॉलगर्ल से लेकर गर्लफ्रेंड्स तक का शौकीन, 28 खातों में करोड़ों रुपए

Scam in Indore Collectorate. कलेक्ट्रेट में करोड़ों का घपला करने वाले  मिलाप चौहान के खिलाफ अभी तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं की गयी है.

Scam in Indore Collectorate. कलेक्ट्रेट में करोड़ों का घपला करने वाले मिलाप चौहान के खिलाफ अभी तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं की गयी है.

Crorepati Babu of Indore Collectorate. चौहान की कई हवाई यात्राओं की जानकारी मिली है. उसने गबन की राशि का बड़ा हिस्सा कॉल ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर कलेक्ट्रेट के करोड़पति बाबू मिलाप चौहान के लॉकर अभी और रुपया-पैसा और धन संपत्ति उगल रहे हैं. अब तक उसके 28 बैंक खातों का पता चल चुका है. वो सरकारी पैसा तीन साल से अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर रहा था. साथ ही दो नंबर की कमाई अपनी अय्याशी पर भी खर्च करता था. उसने कई गर्लफ्रेंड्स बना रखी हैं जिन पर ये सरकार पैसा उड़ा रहा था.

हाल ही में इंदौर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू मिलाप चौहान पर गबन का गंभीर आरोप लगा था. शुरुआती वक़्त में पता चला था कि यह गबन एक करोड़ रूपये से ज्यादा का था. कलेक्टर ने बाबू को निलंबित कर जांच के लिए एडीएम राजेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी थी. जांच में बाबू की कारगुजारी के कई खुलासे हुए. खुलासा हुआ कि बाबू ने लगभग पांच करोड़ रूपये से अधिक का गबन किया है. गबन का ये पैसा 28 अलग अलग खातों में ट्रांसफर किया. इसमें कई खाते उसके रिश्तेदारों के थे, बहरहाल अब भी आशंका है कि गबन की राशि का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

28 खाते-5 करोड़
कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू मिलाप चौहान 12 वीं पास है. उसने सरकार के लेखा अफसरों की अनदेखी का भरपूर फायदा उठाया. हितग्राही मूलक योजना के वापस आने वाले पैसे में सेंधमारी कर दी और ये पैसा अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करता रहा. इतना ही नहीं यह खेल लम्बे समय तक जारी रहा. शुरुआत में ये आंकड़ा महज 1.04 करोड़ का था जिसमें खुद के अलावा पत्नी के खाते में जमा हुई राशि का पता चला था. लेकिन बाद में जानकरी मिली कि चौहान ने लगभग  28 खातों में पैसे जमा कराए थे जिसका आंकड़ा 5 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. इसमें एक करोड़ की राशि लगभग खुद के खाते में तो पत्नी, भाई, व् अन्य रिश्तेदारों के खातों में जमा करता था.

ये भी पढ़ें-

कॉल गर्ल से लेकर गर्ल फ्रेंड्स तक
पूछताछ में मिलाप ने अफसरों को अहम जानकारी दी है कि आखिर उसने यह गबन की राशि कहां-कहां खर्च की है. अफसरों के भी हाथ पैर फूल गए की आखिर वह कैसे मिलाप चौहान से यह राशि वसूल करें. अनौपचारिक चर्चा के दौरान अफसरों को जो जानकारी मिली वह बेहद तंग करने वाली थी. चौहान की कई हवाई यात्राओं की जानकारी मिली है. उसने गबन की राशि का बड़ा हिस्सा कॉल गर्ल और अपनी गर्ल फ्रेंड पर भी खर्च किया. कई सम्पत्ति भी खरीदीं. जो अपने परिचितों के नाम से सौदा किया है.

पुलिस से शिकायत क्यों नहीं
सवाल ये उठ रहा है कि अफसरों ने गबन उजागर होने के बाद भी पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की है. क्या अफसरों को अपने फंसने का डर है. न ही पुलिस ने कोई केस दर्ज किया. अब देखना होगा कि खुद प्रशासनिक अफसर गबन की राशि मिलाप चौहान से कैसे वसूल कर पाते हैं.

Tags: Indore News Update, Madhya pradesh latest news, Scams in MP

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें