रिपोर्ट : अभिलाष मिश्रा
इंदौर. एक बार फिर से इंदौर का कमला नेहरू वन्य प्राणी संग्रहालय गुलजार हो गया है, जिसका कारण है अलग-अलग देश में पाए जाने वाले एनिमल्स और उनकी प्रजातियों का एक साथ यहां आना. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कमला नेहरू वन्य प्राणी संग्रहालय इंदौर में 15 प्रजातियों के 42 एनिमल्स आए हैं, जिसमें एनाकोंडा का जोड़ा भी शामिल है.
वन्य प्राणियों को गुजरात के जामनगर स्थित ग्रीन जूलजिकल गार्डन से लाया गया है. एनिमल एक्सचेंज के तहत जो एनाकोंडा लाया गया है, उसकी उम्र महज 6 से 8 महीने है और इसकी लंबाई अभी 4 फीट की है. भविष्य में इसकी लंबाई 25 फीट तक हो जाएगी. एनिमल एक्सचेंज के तहत जो वन्य प्राणी लाए गए हैं, उन सभी में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है उड़नेवाली गिलहरी है, जो ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. इसके अलावा कंगारू जैसे दिखने वाला गलगो बंदर भी है.
जू के प्रभारी और अधिकारी डॉक्टर उत्तम यादव का कहना है कि एनिमल एक्सचेंज के तहत लाए गए एनिमल्स को 21 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन रखा गया है. इसके बाद इन्हें दर्शकों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा. इन जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी लगातार किया जा रहा है.
बता दें कि जो एनिमल्स जू में लाए गए हैं वे अलग-अलग देशों में पाए जाते हैं, जैसे कि रोजऐला (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीनकिंग मकाउ (साउथ अमेरिका), ब्लैक पाइथन अजगर (अफ्रीका), गलगो बंदर प्रजाति (साउथ अफ्रीका), मानोसेट पैकेट बंदर (अमेरिका), मुलकन काकाटु ( इंडोनेशिया), लारी चिड़िया (ऑस्ट्रेलिया), कानपुर चिड़िया (अमेरिका) जैसे कुल 20 जानवर और पक्षी शामिल हैं.
इतने सारे अलग-अलग प्रजातियों के एनिमल्स के एक साथ आ जाने से कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय गुलजार हो गया है. लोगों को भी इंतजार है कि जितनी जल्दी ये एनिमल्स क्वॉरंटाइन से बाहर निकलें तो लोग भी उनके दीदार कर पाएं. इन एनिमल्स के क्वॉरंटाइन से बाहर आते ही जल्द ही सभी लोग भी इन्हें आसानी से देख सकेंगे.
.
Tags: Indore news, Mp news, Wildlife