होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद इंदौर पुलिस हुई अलर्ट

इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद इंदौर पुलिस हुई अलर्ट

हरिनारायण चारी मिश्रा- डीआईजी, इंदौर

हरिनारायण चारी मिश्रा- डीआईजी, इंदौर

मध्य प्रदेश में प्रस्तावित 1 से 10 जून तक कथित किसान आन्दोलन के चलते भोपाल के बाद अब इंदौर पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है.

    मध्य प्रदेश में प्रस्तावित 1 से 10 जून तक कथित किसान आन्दोलन के चलते भोपाल के बाद अब इंदौर पुलिस भी अलर्ट पर आ गई है. इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद इंदौर डीआईजी ने शहरी और ग्रामीण इलाकों के थाना प्रभारियों को अगले 10 दिनों तक अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि  पुलिसकर्मी दस दिन तक रात्रि विश्राम करने हेतु भी घर नहीं जा सकते. वह थाना परिसर में ही वह कुछ समय विश्राम करेंगे परन्तु उन्हें हर हाल अलर्ट रहना ही होगा.

    पिछले वर्ष हुए किसान आन्दोलन के बाद इस वर्ष भी कुछ संगठन किसान आन्दोलन की बरसी मनाने जा रहे हैं. इसके चलते पुलिस अलर्ट है हालांकि इस किसान आन्दोलन में खुद किसान कम ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसी के चलते ऐतिहायातन पुलिस पूर्व से ही सक्रिय नजर आ रही है. आला अधिकारियों ने रिजर्व बल समेत तमाम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मैदानी मोर्चा संभालने के लिए तैनात किया गया है.

    इंदौर डीआईजी  हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और भी बलों की टुकड़ियों को बुलाने के लिए अलर्ट पर किया है. अब अगले दस दिनों तक समस्त थाना प्रभारी थानों पर ही रहेंगे और पुलिस बल गश्त करता रहेगा. किसानों और आम जनता को हर सम्भव मदद मुहैया कराई जाएगी. किसी  भी प्रकार की स्थिति नियन्त्रण से बाहर नहीं होने दी जाएगी. हालांकि अभी तो यह पुलिसिया आदेश ही माना जा रहा है.

    Tags: Indore news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें