होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /इंदौर : महापौर और पार्षदों ने विजय जुलूस नहीं निकाला, पोहा खाकर मनाया जीत का जश्न

इंदौर : महापौर और पार्षदों ने विजय जुलूस नहीं निकाला, पोहा खाकर मनाया जीत का जश्न

Indore News Today : इंदौर के नये महापौर और पार्षदों ने पार्टी विधायकों और मंत्री के साथ राजवाड़े पर पोहा खाया.

Indore News Today : इंदौर के नये महापौर और पार्षदों ने पार्टी विधायकों और मंत्री के साथ राजवाड़े पर पोहा खाया.

Indore News. इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा के सभी पार्षदों ने बुधवार सुबह राजवाड़ा पहुंचकर सबस ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर में बीजेपी की बंपर जीत का जश्न शुरू हो गया है. बारिश के कारण विजय जुलूस तो नहीं निकाला गया लेकिन जश्न नये अंदाज में मना. यहां नये नये महापौर चुने गए पुष्यमित्र भार्गव सहित बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता एक साथ निकले. मां अहिल्या को नमन किया औऱ फिर एक साथ दुकान पर पहुंचकर इंदौर का प्रसिद्ध पोहा खाया.

बुधवार सुबह मां अहिल्या की शरण में विजयी महापौर और पार्षद पहुंचे. फिर राजवाड़े पर ही सभी ने एक साथ पोहे का नाश्ता किया. पहले शहर में बीजेपी का विजय जुलूस निकाला जाना था लेकिन बारिश के कारण शहरवासियों की परेशानी को देखते हुए उसे रद्द कर दिया गया.

बारिश के कारण जुलूस रद्द
इंदौर के नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा के सभी पार्षदों ने बुधवार सुबह राजवाड़ा पहुंचकर सबसे पहले देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. भाजपा के सभी विधायक और मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उनके साथ थे. रविवार को आए विजयी परिणाम के बाद बुधवार सुबह सामूहिक रूप से नेता राजवाड़े पहुंचे. मां अहिल्या बाई होलकर का आशीर्वाद लिया. परिणाम के अगले ही दिन राष्ट्रपति चुनाव होने के कारण सभी विधायक भोपाल गए हुए थे. लिहाजा उस दिन भेंट और जुलुस के कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. उसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा शहर के विभिन्न मार्गो पर एक विजयी जुलूस निकालेगी. लेकिन बारिश होने के कारण जुलुस का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. बारिश के मौसम में जुलूस निकलने पर यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती.

ये भी पढ़ें- MP Nikay chunav Results : रतलाम में बीजेपी की जीत का चौक्का, महापौर पद पर प्रह्लाद पटेल 8 हजार वोट से जीते

शपथ समारोह में आएंगे सीएम शिवराज
ट्रैफिक व्यवस्था का ध्यान रखते हुए बीजेपी ने विजय जुलूस रद्द कर सादगी के साथ जीत का जश्न मनाया. हालांकि जल्द ही शपथ ग्रहण की तारीख तय होनी है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. जल्द ही एमआईसी की टीम का भी गठन कर लिया जाएगा. देवी अहिल्या बाई होलकर कुशल प्रशासक रही हैं. उन्ही की वजह से इंदौर का मान है. लिहाजा, माल्यार्पण कर विकास की शुरुआत की जा रही है. इंदौर नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने बड़ी जीत हासिल की थी. भार्गव को जिताने के लिए कई दिगज्जों ने अपनी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकी थी. उनका यह पहला चुनाव था.

Tags: Indore Municipal Corporation, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें