होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /इंदौर में इंटीरियर डिजायनर पत्नी कर रही थी आत्महत्या, छत्तीसगढ़ में पति ने सीसीटीवी में देखा लाइव

इंदौर में इंटीरियर डिजायनर पत्नी कर रही थी आत्महत्या, छत्तीसगढ़ में पति ने सीसीटीवी में देखा लाइव

करुणा शर्मा ने 10 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. बताया जा रहा है उसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम हैं.

करुणा शर्मा ने 10 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. बताया जा रहा है उसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम हैं.

Indore Suicide Case. करुणा शर्मा हाई प्रोफाइल महिला थीं. जानकारी है कि वह एक बड़े बीसी फंड ग्रुप से जुड़ी थीं. इस फंड का ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर में पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर महिला ने आत्महत्या कर ली. छत्तीसगढ़ में रह रहे पति ने मोबाइल फोन पर उसे आत्महत्या करते हुए देखा. महिला ने 10 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. बताया जा रहा है उसमें कई नामी हाई प्रोफाइल लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ में रह रहे पति ने पत्नी को आत्महत्या करते हुए मोबाइल फोन पर देखा और परिचितों को खबर दी.

इंदौर के लसूड़िया थाना इलाके में स्थित स्कीम नम्बर 114 में रहने वाली महिला करुणा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर थीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इंदौर में परिवार और पति नहीं होने से बुधवार दोपहर तक पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया. पुलिस अधिकारी से हुई चर्चा के मुताबिक़ देर शाम तक पति के इंदौर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा, साथ ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी.

हाई प्रोफाइल है मामला
करुणा शर्मा हाई प्रोफाइल महिला थीं. जानकारी है कि वह एक बड़े बीसी फंड ग्रुप से जुड़ी थीं. इस फंड का आंकड़ा करोड़ों में शुमार था. उस पर पैसे चुकाने का भी दबाव था. वह पैसे नहीं चुका पा रही थी. जिन लोगो को पैसे लेने थे वह लगातार करुणा पर दबाब बना रहे थे. लगभग दो माह पूर्व कुछ लोगों  ने उन्हें घर जाकर धमकाया भी था. इसका सीसीटीवी फुटेज सौंपकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया था. मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद से ही करुणा शर्मा शहर से बाहर थीं. वह मंगलवार को ही शाम के वक़्त इंदौर पहुंचीं और आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी दिग्विजय सिंह की कांग्रेस ने नहीं मानी बात, पढ़िए दिलचस्प है मामला

फोन पर पति ने देखा सुसाइड करते हुए
मृतका का पति उस वक्त छतीसगढ़ के भिलाई में था. जानकारी है की वह पेशे से इंजीनियर है. करुणा की सात साल की बेटी भी है, वह पति के ही साथ थी. मंगलवार रात को पति ने फोन पर सम्पर्क किया तो करुणा ने उठाया नहीं. उसके बाद पति ने घर में लगे सीसीटीव्ही को मोबाइल में ओपन करके देखा , तो उसके होश उड़ गए. करुणा अपने कमरे में फांसी का फंदा तैयार कर रही थी. पति ने इसकी जानकारी घर के ही करीब रहने वाले एक परिचित को दी. परिचित जब तक दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तब तक देर हो चुकी थी.

10 पेज का सुसाइड नोट
घटना की जानकारी मिलते ही लसूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मौके से पुलिस को दस पेज का सुसाइड नोट मिला है. परिवार की मौजूदगी में पुलिस इस नोट को जब्त कर उसका अवलोकन करेगी.

Tags: Indore news, Madhya pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें