होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /IPL 2023: 10 करोड़ के आवेश खान अपनी रफ्तार से मचाएंगे कोहराम! मां बोलीं- जुनून ने दिलाई सफलता

IPL 2023: 10 करोड़ के आवेश खान अपनी रफ्तार से मचाएंगे कोहराम! मां बोलीं- जुनून ने दिलाई सफलता

X
क्रिकेटर

क्रिकेटर आवेश खान की फैमली

IPL 2023: आवेश खान को 14 मई 2017 को इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेब्यू करने का मौका मि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिलाष मिश्रा
इंदौर : 
जल्द ही आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है. जिसमें इंदौर के युवा क्रिकेटर आवेश खान भी आपको खेलते हुए नजर आएंगे.आवेश का प्रदर्शन 2021 में बेहद कमाल का था. पिछले सीजन मे आवेश के इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है. इंदौर में रह रहे आवेश के पिता आशिक खान ने बताया कि उनका क्रिकेट से बहुत लगाव है .यही कारण है कि बचपन से आवेश की रुचि भी क्रिकेट की ओर रही.

आशिक खान ने कहा, ‘मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया है. मैं लगातार आवेश को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट करता रहता हूं’. तो वहीं आवेश खान की मां सबिया खान ने बताया कि आवेश के अंदर बचपन से ही एक जुनून था .जिसने आवेश को बुलंदियों पर पहुंचाया है.आवेश की मां ने बताया कि हर मां की तरह मैं भी आवेश को अच्छा खेलने के साथ- साथ सेहत का ध्यान रखने की सलाह देती रहती हूं.

जब आवेश को खरीदने की लगी होड़
पिछले आईपीएल में आवेश के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने इन्हें अच्छी खासी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि मुंबई इंडियंस ने भी आवेश को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई थी. देखते ही देखते बोली 5,6 और फिर 9 करोड़ तक पहुंच गई थी और अंत में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 10 करोड़ की अच्छी खासी कीमत में आवेश को अपनी टीम में शामिल कर लिया.

रफ्तार के शहंशाह
आवेश एक दाएं हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज हैं जो अपनी गति के लिए जाने जाते हैं. आवेश लगभग 145 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. जबकि उनकी अब तक की सबसे तेज डिलीवरी 149 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई है.आवेश को 14 मई 2017 को इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. जनवरी 2018 में उन्हें आईपीएल की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा खरीदा गया था. आवेश ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत के लिए 20 फरवरी 2022 को अपना टी20ई डेब्यू किया.खान ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20ई में अपना पहला टी20ई विकेट लिया. आवेश ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 24 जुलाई 2022 को भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया.

इंदौर का लड़का अब मचाएगा धमाल
आवेश ने एडवांस एकेडमी स्कूल से पढ़ाई की.बाद में इन्होंने आर सीसीएम से बीकॉम की पढाई की.आवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 को इन्दौर में हुआ. दिसंबर 2015 में उन्हें 2016 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में चयनित किया गया था.

Tags: Avesh khan, IPL 2023

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें