इंदौर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुक्रवार को इंदौर में एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. सिंधिया ने इंदौर में समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के कार्यक्रम ‘मातृ शक्ति संवाद’ को संबोधित किया. उन्होंन कहा कि घर में हर व्यक्ति अपनी पत्नी के आगे नतमस्तक ही रहता है. आज जब मैं महिलाओं के सामने आया हूं तो यहां पर सभी पुरुष अल्पसंख्यक हैं. उनके इस अंदाज पर वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर ठहाके भी लगाए. उन्होंने कहा कि टाइम मैनेजमेंट के मामले में महिलाएं पुरुषों से भी आगे नजर आती हैं. महिलाएं न सिर्फ समाजसेवा की जिम्मेदारी संभालती हैं, बल्कि परिवार का बेहतर प्रबंधन करती हैं.
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे. सिंधिया ने उनके लिए कहा कि पुष्यमित्र भार्गव वकालत के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. वकालत 24 घंटे का पेशा है. बहुत टेंशन रहती है. आजकल जब युवाओं के बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं ऐसे में उनके बाल सफेद नहीं हुए हैं. आखिरकार पुष्यमित्र भार्गव और मैं कौन सी डाई अपने बालों में लगाते हैं जो हमारे बाल काले हैं. ये राज की बात है. सिंधिया ने राजनीति के बदलते दौर पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि मैं बहुत स्पष्ट वादी हूं. इस मौके पर उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को भी याद किया. उन्होंने कहा कि पिताजी कहा करते थे कि राजनीति सिर्फ जनसेवा का ही जरिया होना चाहिए.
बीजेपी का घोषणा पत्र जारी
बता दें, इंदौर में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दृष्टिपत्र जारी करते हुए कहा कि मां आहिल्या की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी इंदौर में जब-जब आने का मौका होता है अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं. ये वीरों की नगरी है. पराक्रम के योद्धाओं की नगरी है. संस्कार की नगरी है, धर्म की नगरी है. आज हम नगर निगम के चुनाव के विजन डॉक्यूमेंट का लोकार्पण कर रहे हैं. इस विजन डॉक्यूमेंट में कल के इंदौर की परिकल्पना की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indore news, Mp news