होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Indore: खजराना गणेश मंदिर में शुरू हुई प्रसाद की 'सबसे महंगी दुकान', कीमत जान रह जाएंगे दंग

Indore: खजराना गणेश मंदिर में शुरू हुई प्रसाद की 'सबसे महंगी दुकान', कीमत जान रह जाएंगे दंग

खजराना मंदिर सबसे महंगी दुकान फाइल फोटो

खजराना मंदिर सबसे महंगी दुकान फाइल फोटो

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर में एक प्रसाद दुकान की नीलामी 1.72 करोड़ रुपये में हुई है. यह प्रदेश भर में चर्चा का विष ...अधिक पढ़ें

    अभिलाष मिश्रा

    इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में रियल स्टेट कारोबार दिन-ब-दिन शिखर छूता जा रहा है. यहां के प्रसिद्ध खजराना मंदिर में एक प्रसाद दुकान की नीलामी 1.72 करोड़ रुपये में की गई, जो प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गई है. प्रसाद दुकान की इतनी महंगी नीलामी को सुनकर बड़े-बड़े व्यापारी भी दंग रह गए हैं. मात्र 70 वर्ग फीट की इस दुकान की कीमत एक करोड़ 72 लाख रुपये में तय हुई है.

    दरअसल इंदौर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है, ऐसे में हर कोई यहां इन्वेस्ट करना चाहता है. क्योंकि इंदौर में प्रॉपर्टी के मामलों में एक बार निवेश के बाद मुनाफा की काफी संभावनाएं होती हैं. प्रसाद की दुकान को खरीदने वाले दुकान के मालिक दीपक राठौड़ दावा कर रहे हैं कि यह दुनिया की सबसे महंगी प्रसाद की दुकान है. अपने इस दावे को उन्होंने बाकायदा दुकान में चस्पा भी करवा दिया है.

    महंगी बोली से मिले रकम को खजराना गणेश प्रबंधन समिति (मंदिर ट्रस्ट) मंदिर के कार्य और विस्तार में लगाने वाला है. प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की इस दुकान के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने टेंडर भरे थे, मगर बोली काफी महंगी होने के कारण बहुत से लोगों को निराशा हाथ लगी थी. खजराना गणेश मंदिर की दुकानों के लिए टेंडर आईडीए के द्वारा बीते अक्टूबर महीने में जारी किया गया था, जिसके बाद दुकान के बोली की प्रक्रिया संपन्न हुई है.

    बता दें कि, खजराना गणेश मंदिर से काफी लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इंदौर समेत दूर-दूर से लोग भगवान गणेश के दर्शन करने यहा पहुंचते हैं जिससे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. साथ ही, यहां स्थित प्रसाद की दुकानों की अच्छी-खासी बिक्री होती है.

    Tags: Indore news, Khajrana Ganesh Temple, Mp news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें