होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Indore News: इंदौर करेगा 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की मेजबानी, जुटेंगे 6 हजार खिलाड़ी

Indore News: इंदौर करेगा 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की मेजबानी, जुटेंगे 6 हजार खिलाड़ी

इंदौर भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा.

इंदौर भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा.

Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी इस बार मध्‍य प्रदेश को मिली है. गेम्स का 5वां संस्करण 30 जनव ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: अंकित परमार

    इंदौर. मध्‍य प्रदेश का इंदौर संभावनाओं का शहर है. शहर में लगातार हो रहे विकास कार्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी बड़े-बड़े कार्यक्रम भी हो रहे हैं. जबकि 2023 की शुरुआत इंदौर के लिए बेहद ही खास है. इसी जनवरी महीने में ही शहर में चार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े कार्यक्रम होने हैं, जिनमें प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 सम्मेलन के साथ-साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी शामिल हैं. इन सभी की तैयारी लगभग पूरी हो गई है.

    बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है, जिसमें इंदौर शहर भी शामिल है. राष्ट्रीय स्तर के इस खेल कार्यक्रम में देशभर से हजारों खिलाड़ी जुटेंगे जिसको लेकर अधिकारियों से लेकर नेताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है.

    ऐसा होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022
    खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 5वां संस्करण 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा. जबकि एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा. पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे.13 दिनों तक 27 खेल 9 शहरों के 23 वेन्यू में होंगे. लगभग 6 हजार खिलाड़ी, 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इन गेम्स का हिस्सा होंगे. खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हजार वॉलंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू पर तैनात रहेंगे.

    बता दें कि मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 5वें संस्करण के शुभंकर, टॉर्च और एंथम का अनावरण 7 जनवरी को करेंगे. जबकि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कई साल से देशभर में अच्‍छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

    Tags: Indore Municipal Corporation, Indore news, Khelo India Youth Games 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें