होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर से नाता : फैंस ने फिर की मूर्ति लगाने और संगीत अकादमी बनाने की मांग

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर से नाता : फैंस ने फिर की मूर्ति लगाने और संगीत अकादमी बनाने की मांग

लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था, जिस मकान में वो हुई थीं वहां अब एक क्लॉथ स्टोर है.

लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था, जिस मकान में वो हुई थीं वहां अब एक क्लॉथ स्टोर है.

Lata Mangeshkar Indore Connection. देश की शान और स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में इंदौर में उनकी मूर्ति लगाने के साथ ...अधिक पढ़ें

इंदौर. भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर से गहरा नाता रहा है. क्योंकि लता मंगेशकर का जन्म इंदौर के ही सिख मोहल्ले में हुआ था. उनके फैंस चाहते हैं कि जल्द ही इंदौर में लता मंगेशकर की यादों को चिरस्थायी बनाने के लिए उनकी मूर्ति लगाने के साथ ही एक संगीत अकादमी की स्थापना की जाए. लोगों की मांग है कि लता दीदी की एक प्रतिमा और संग्रहालय का निर्माण जल्द से जल्द हो. जिससे उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और उनकी यादों से जुड़ सकें.

जब भी लता मंगेशकर की बात की होती है तो इंदौर का नाम पहले आता है. 28 सितंबर 1929 को इंदौर के सिख मोहल्ले में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था. लता दीदी के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक मूविंग थियेटर कंपनी चलाते थे. उसे लेकर वे पूरे देश में घूमते थे, क्योंकि इंदौर मराठी बाहुल्य इलाका था. यहां पर भी उनका काफी आना होता था, ऐसे में साल 1929 में उनका यहां आना हुआ और लता मंगेशकर का जन्म भी सिख मोहल्ले में ही हुआ. लता दीदी का जन्म जिस मकान में हुआ वो आज एक क्लॉथ सेंटर में तब्दील हो गया है. जहां आज भी लता दीदी की यादों को संजों कर रखा गया है.

पुण्यतिथि के मौके पर लता दीदी को फैंस ने याद किया
बीते साल 6 फरवरी 2022 को ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हुआ था. उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर फैंस ने उन्हें याद किया. उनके निधन के बाद से ही इंदौर में उनकी प्रतिमा लगाने और संगीत अकादमी के साथ ही संगीत महाविद्यालय बनाने की मांग की जा रही है. लता मंगेशकर के चाहने वालों का कहना है लता दीदी की एक प्रतिमा और संग्रहालय का निर्माण जल्द से जल्द हो जिससे उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और उनकी यादों से जुड़ सकें. हर इंदौरी की यही तमन्ना है.

इंदौर में लता मंगेशकर की प्रतिमा लगाने की मांग
लता मंगेश्कर इंदौर की चाट चौपाटी और यहां के खानपान को भी याद करती थीं.  सिख मोहल्ले की खाऊ गली में चाट की दुकान लगाने वालों ने भी लता दीदी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनका कहना है  उनकी दुकानों के सामने ही लता जी की जन्मस्थली है. हम लोग चाहते हैं कि ऐसी महान हस्ती की याद में उनकी प्रतिमा लगाई जाए. जिससे दूर दराज से आने वालों को पता चल सके कि लता मंगेशकर का जन्म यहां हुआ था.

विधायक बोले लता दीदी की याद में संग्रहालय भी बनाया जाएगा
सिख मोहल्ले के जिस मकान में लता दीदी का जन्म हुआ वो इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में आता है. यहां से आकाश विजयवर्गीय विधायक हैं. उनका कहना है ये सौभाग्य की बात है कि जिस जगह लता दीदी का जन्म हुआ उस क्षेत्र से मैं विधायक हूं. मेरा कर्तव्य है कि उनकी यादों को सहेजा जाए, इसलिए मेरी कोशिश है कि जल्द ही इंदौर के गांधी हॉल में लता दीदी की प्रतिमा स्थापित की जाए और उनके नाम पर एक संग्रहालय भी बनाया जाए.

Tags: Indore News Update, Indore news. MP news, Lata Mangeshkar, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें