1 रुपए किलो से भी सस्ता हुआ टमाटर, लेकिन अब तेज़ी से बढ़ सकते हैं सब्जी के दाम
इंदौर. कोरोना के संक्रमण (Coronavirus) के बीच इंदौरवासियों के लिए रविवार को अच्छी खबर आई है. शहर के लोग अब सब्जियां खा सकेंगे. किराना के साथ ही अब सब्जियों और फलों (Vegetables and Fruits) की भी होम डिलीवरी की जाएगी. कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने कहा कि तीन-चार दिन में लोगों सब्जियां मिलने लगेंगी. वहीं कंटेनमेंट एरिया में आयुष डॉक्टर घर घर जाकर आर्युवेदिक दवाइयां और काढ़ा उपलब्ध कारएंगे जिससे लोगों की इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत हो सके.
30 मार्च से सब्जियों और फलों की सप्लाई पर थी रोक
इंदौर के लिए लोगों के लिए ये अच्छी खबर कही जाएगी कि वे करीब एक माह बाद सब्जियां का स्वाद ले सकेंगे और फल भी खा सकेंगे. नए कलेक्टर मनीष सिंह ने 30 मार्च से सब्जियों और फलों की सप्लाई पर रोक लगा रखी थी और लोगों से साफ कह दिया था कि वे कुछ दिनों तक सिर्फ आलू और प्याज से काम चलाएं. उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों के लिए सब्जियां खाना छोड़ दें.
फल और सब्जियों की हो सकेगी डिलीवरी
मनीष कुमार ने इंदौर की सभी सब्जी मंडियां भी बंद करा दी थी. अब सभी सब्जी मंडिया फिर से खोली जाएंगी और किराना के साथ ही सब्जियों की होम डिलीवरी की जाएगी,तीन चार दिनों में किराना के साथ ही सब्जियां लोगों के घरों तक पहुंचने लगेंगी और उसके बाद फलों को भी घर घर पहुंचाया जाएगा. ये सब्जियां पहले किराना व्यापारियों तक पहुंचेंगी. उसके बाद व्यापारी इन सब्जियों और फलों को थैलियों में पैक करके इन्हें लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे. सब्जियों की सप्लाई के 7 दिन बाद फलों की सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी .
आयुष डॉक्टर घर घर पिलाएंगे काढ़ा
इंदौर के लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत करने और रेजिस्टेंस बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों को घऱ घर पहुंचाया जाएगा. कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि शहर के कंटेनमेंट एरिया के लोगों को आयुष डॉक्टर आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ ही काढ़ा उपलब्ध कराएंगे जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकें और उनमें कोरोना से लड़ने की ताकत आ जाए. आयुष डॉक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों की साथ हुई बैठक में कलेक्टर ने ये निर्देश दे दिए हैं. पहले कम खतरे वाले कंटेनमेंट एरिया में डॉक्टर जाएंगे उसके बाद शहरभर में आयुष डॉक्टर काढ़ा और च्यवनप्राश जैसी दवाइयां बांटेगें.
ये भी पढ़ें: Lockdown: इंदौर में महंगी पड़ी Porsche की सवारी, युवक से लगवाई उठक बैठक
COVID-19: लॉकडाउन में मलेरिया वर्कर ने रचाई शादी, मास्क पहन कर लिए फेरे
.
Tags: Coronavirus pandemic, Indore news, Lockdown, Madhya pradesh news
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर