होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /जानलेवा इश्‍क! शादी की ख्‍वाहिश ने युवक को बनाया सनकी, एकतरफा मोहब्‍बत का खौफनाक अंजाम

जानलेवा इश्‍क! शादी की ख्‍वाहिश ने युवक को बनाया सनकी, एकतरफा मोहब्‍बत का खौफनाक अंजाम

Indore News: इंदौर में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती के दोस्त को गोली मार दी. (Photo-News18)

Indore News: इंदौर में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती के दोस्त को गोली मार दी. (Photo-News18)

MP Crime: इंदौर रेलवे स्टेशन के पास 8 फरवरी की रात सनसनी फैल गई. यहां एक शख्स ने एकतरफा प्यार में युवती के दोस्त को गोल ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर रेलवे स्टेशन के पास 8 फरवरी की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक सनकी आशिक ने अपनी रिश्तेदार के दोस्त को गोली मार दी. यह सनकी शख्स अपनी करीबी रिश्तेदार से एकतरफा प्यार करता है. उसने जब दूसरे युवक को उसके साथ देखा तो बौखला गया. इस घटना के बाद एक ओर ग्वालटोली पुलिस और रेलवे पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, दूसरी ओर, आरोपी मौका देखकर फरार हो गया. घायल युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात इंदौर रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की तरह भीड़ थी. इस बीच अचानक गोली चलने की आवाज आई और हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी के माहौल के बीच लोगों ने देखा कि एक युवक को गोली लग गई है. वह घायल अवस्था में पड़ा है. उसके साथ एक युवती भी है. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इधर, युवती को घायल युवक को अस्पताल ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर मदद के लिए पहुंचे एक शख्स ने उसे अस्पताल पहुंचाया.

इंदौर को मिली एक और इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा, जानें टाइमिंग और शेड्यूल

युवती को लगातार परेशान कर रहा आरोपी
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी का नाम राहुल यादव है. वह अपनी नजदीकी रिश्तेदार से एक तरफा प्यार करता है. आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा है. युवती ने पुलिस को बताया कि राहुल लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है. हालांकी, इसकी शिकायत उसने कभी नहीं की. लड़की के रिश्तेदार भी जानते हैं कि राहुल उसे लगातार परेशान कर रहा है. 8 फरवरी को भी दोपहर में राहुल युवती के दफ्तर गया था. उसने वहां भी हंगामा मचाया था.

लड़की को भी जान से मारने की कोशिश
बताया जाता है कि वह युवती पर शादी का दबाव बनाने आया था, लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद काम खत्म करने के बाद रात को युवती अपने दोस्त संस्कार के साथ ऑफिस से निकली. दोनों रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि राहुल भी वहां पहुंच गया और विवाद करने लगा. उसने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया. गोली सीधे संस्कार के सिर में जा धंसी. वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर गया. आरोपी राहुल ने युवती पर भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन फायर मिस हो गया. उसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ.

Tags: Indore news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें