आदिवासी सम्मेलन में बीजेपी टंट्या मामा भील की प्रतिमा लगाने वाली है.
इंदौर. मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है. यही वजह है कि आदिवासी वोट बैंक को लुभाने के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी टंट्या मामा भील की जन्म स्थली पहुंचे. तो बीजेपी इसके जवाब में टंट्या मामा भील की इंदौर में प्रतिमा लगाने जा रही है. इस दौरान वो एक बड़ा आदिवासी सम्मेलन भी करने वाली है. इसमें एक लाख से ज्यादा आदिवासियों को जुटाने की तैयारी की जा रही है.
मध्यप्रदेश में आदिवासियों की जनसंख्या करीब 25 फीसदी है और विधानसभा की 230 सीटों में से 47 सीटें आदिवासियों के लिए रिजर्व हैं. वहीं इन आरक्षित सीटों के अलावा 37 और विधानसभा सीटों पर आदिवासी समुदाय का वर्चस्व है, राज्य में राजनीतिक दलों के भाग्य को तय करने में ये सीटें निर्णायक भूमिका निभाती हैं. यही वजह है कि राज्य के दोनों प्रमुख सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस इन्हें अपने पाले में करने के लिए जी जान से जुट गयी हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी टंट्या मामा भील की जन्मस्थली पहुंचे.
बीजेपी करने जा रही बड़ा आदिवासी सम्मेलन
अब बीजेपी 4 दिसंबर टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर इंदौर में एक बड़ा आदिवासी सम्मेलन करने जा रही है. इसमें 1 लाख से ज्यादा आदिवासियों को जुटाने की तैयारी है. आगामी 4 दिसंबर को भंवरकुआं चौराहे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान टंट्या मामा भील की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही आदिवासियों के बीच ये मैसेज देने की कोशिश करेंगे कि बीजेपी ही आदिवासी समाज के उत्थान और कल्याण में लगी हुई है. इससे पहले बीजेपी माहौल बनाने के लिए क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस को लेकर इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में गौरव यात्रा भी निकाल रही है.
विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक बड़ी ताकत
सियासी दल ये समझ चुके हैं कि बिना आदिवासी वोट बैंक के मध्यप्रदेश में सत्ता पर काबिज नहीं हुआ जा सकता क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में आदिवासियों के लिए आरक्षित 47 सीटों में से बीजेपी को मात्र 16 सीट पर ही जीत मिली थी. जिसके चलते वो सत्ता से बाहर हो गई थी. वहीं कांग्रेस ने 31 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी. वहीं उससे पहले 2013 के चुनावों में बीजेपी के पास 31 सीटें थी और वो सत्ता पर काबिज हुई थी. यही वजह कि बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर इन सीटों पर अपना पूरा जोर लगा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP MP politics, Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates