Minor girl rape and blackmailing. इंदौर में लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कुणाल को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर. इंदौर में एक सिरफिरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी हरकत ये थी कि उसने अपनी बहन की सहेली से रेप किया. उसकी मांग में सिंदूर भरा और फिर ब्लैकमेल करके रेप करता रहा. ल़ड़की का रिश्ता जब कहीं और तय हो गया तो तस्वीरें उसके मंगेतर को भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया. लड़की की शिकायत पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इंदौर के भंवरकुआ थाना इलाके में स्थित पालदा में रहने वाली 18 साल की छात्रा ने आरोपी कुणाल नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लड़की आरोपी की बहन की सहेली है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने रेप और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया. भंवरकुआ थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
दो साल से ब्लैकमेलिंग
मसला दो साल पुराना है जब लड़की 11वीं क्लास में पढ़ती थी. उसी दौरान आरोपी कुणाल से उसकी पहचान हुई थी. आरोपी उसकी सहेली का भाई है. लड़की का कहना है 21 दिसंबर 2020 की दोपहर को कुणाल जबरदस्ती उसके घर में घुस गया था और उससे शारीरिक संबंध बना लिए थे. साथ ही उसने मांग में सिंदूर भरकर फोटो भी ले लिए थे. इसके बाद से कुणाल लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा. फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लेकमेल करते हुए उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाब बनाया. पीड़िता ने डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई.
फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वाया
कुछ समय पहले लड़की का रिश्ता कहीं और तय हो गया. इस बात की जब भनक कुणाल को लगी तो वह लड़की पर संबंध तोड़ने का दबाब बनाने लगा. जब लड़की नहीं मानी तो उसने मांग भरते हुए फोटो लड़के वालो को भेज दिए. कुछ फोटो दोस्तों में भी वायरल कर दिए. इसके बाद मंगेतर के परिवार वालों ने फोन पर जानकारी देकर सगाई तोड़ दी. परेशान होकर लड़की थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कुणाल के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया.
पुलिस का बयान
भंवरकुआ थाना प्रभारी के मुताबिक़ एक युवती की शिकायत पर बाणगंगा में रहने वाले कुणाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवती को निजी पलो के फोटो खींचकर ब्लैकमेल करता था. उसका शारीरिक शोषण करता था.
.
Tags: Indore crime, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?