इंदौर स्थित रणजीत हनुमान धाम में मेगा सफाई अभियान चलेगा.
रिपोर्ट – अभिलाष मिश्रा
इंदौर. प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में भक्तों ने अब खुद सफाई का बीड़ा उठाया है. शहर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भक्त एक साथ सफाई कर मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश देंगे. यह पूरा स्वच्छता अभियान लगभग 3 घंटे तक चलेगा, जिसमें 200 से ज्यादा भक्त मंदिर परिसर की सफाई करेंगे. इस मंदिर की सबसे खास बात यह भी है कि यहां 25000 श्रद्धालु रजिस्टर्ड हैं, जो खुद समय-समय पर मंदिर परिसर में आते हैं और मंदिर परिसर की सफाई करते हैं.
दरअसल यह मासिक स्वच्छता अभियान है, जो हर महीने चलाया जाता है. इस बार यह अभियान भक्तों की सहभागिता से यह खास बन गया है. इस अभियान की शुरुआत 2009 में पं. दीपेश व्यास ने की थी. जब मंदिर के पुजारियों ने भक्तों के साथ मिलकर पूरे मंदिर परिसर और धर्मशाला की भी सफाई की थी. पुजारी व्यास ने बताया कि 2013 में तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने इस पहल की सराहना की थी. साथ ही, कलेक्टर ने मंदिर परिसर में अन्नक्षेत्र की शुरुआत करवाई थी.
मंदिर के भक्त मंडल में 25 हजार भक्त रजिस्टर्ड हैं, जो आवश्यकता पड़ने पर अपनी अपनी सेवाएं देते रहते हैं. संपन्न घर से आने वाले अधिकांश भक्त भी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाने से लेकर सभी सफाई के कार्य करते हैं. यहां तक कि भंडारे के दौरान पत्तल तक उठाते हैं. सुबह 10 बजे आरती के बाद रविवार को मंदिर में सफाई अभियान की शुरुआत होगी और सफाई के बाद यहां पर ही भक्त भोजन भी ग्रहण करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hanuman mandir, Indore news