Indore News: कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल भगवा कपड़ों में दिखाई दिए. वे रामनवमी पर गायक हंसराज की भजन संध्या आयोजित कर रहे हैं.
इंदौर. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जनता को साधने में जुटी हुई है. कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर ही डटी हुई है. अब उनके नेता भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के सचिव सत्यनारायण पटेल मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या करा रहे हैं. तो वहीं बीजेपी ने भी अपने धार्मिक एजेंडे को तेज कर दिया है, वे इस बार दलित और आदिवासी वोटर्स को टारगेट कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी 7 महीने का वक्त है, लेकिन सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस की अल्पसंख्यकों के साथ बहुसंख्यक वोटर्स पर नजर है. बीजेपी एससी-एसटी वोटर्स के जरिए अपनी चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी में है. यही वजह है कि कांग्रेस ने बहुसंख्यक वोटर्स को लुभाने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व का रास्ता पकड़ लिया है. कांग्रेस के नेता ना केवल भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं, बल्कि धार्मिक आयोजनों के जरिए हिंदुत्व कार्ड भी खेल रहे हैं. इंदौर में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवा चुके हैं.
भगवा कपड़ों में कांग्रेस नेता
अब कांग्रेस सचिव सत्यनारायण पटेल भी रामनवमी पर मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या करा रहे हैं. वे भगवा कुर्ते में नजर आ रहे हैं. साथ ही भगवा कपडे़ पहनने के पीछे तर्क दे रहें है कि वे अष्टमी के दिन, नवरात्रि, दीपावली और दशहरे पर सालों से भगवा वस्त्र पहन रहे हैं. लेकिन हमारे भगवा कपड़ों पर कुछ लोगों को आपत्ति होती है. जबकि हम तो हमेशा से धार्मिक हैं और रहेंगे. राम सिर्फ एक पार्टी के नहीं हैं. वे तो सभी के हैं. मैं तो सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि सभी लोग आएं और रामनवमी के अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज से शिव जी और राम जी दोनों के भजन सुनें.
बीजेपी एससी-एसटी वोटर्स को लुभाने में जुटी
बीजेपी भी धार्मिक आयोजनों के जरिए आम जनता में तो पैठ बढ़ा ही रही है. महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला, आकाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, ऊषा ठाकुर राम कथाएं करा रहें है. साथ ही बीजेपी एससी और एसटी वोटर्स को टारगेट करते हुए शबरी मंचन करवा रही है. इसके जरिए ये बताने की कोशिश कर रही है कि निषादराज और भक्तिमयी शबरी का राम के साथ अटूट रिश्ता रहा है. बीजेपी नेता दलित अयोध्या बस्तियों में जाकर कैंप कर रहे हैं और सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे हैं. रावनवमी पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव अपनी एमआईसी बैठक अयोध्या बस्ती में करने जा रहे हैं.
.
Tags: BJP MP politics, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates, MP Congress, MP politics
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल
Top 10 Bank Exams : ये हैं देश की टॉप 10 बैंक परीक्षाएं, पास करके बनते हैं क्लर्क, पीओ और ऑफिसर
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं