होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Indore: 54 साल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर युवाओं को दे रहे हैं चुनौती, बॉडी बिल्डिंग में बने चैंपियन

Indore: 54 साल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर युवाओं को दे रहे हैं चुनौती, बॉडी बिल्डिंग में बने चैंपियन

बॉडीबिल्डर टीआई तहजीब काजी (फाइल फोटो

बॉडीबिल्डर टीआई तहजीब काजी (फाइल फोटो

मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित 63 मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप साल 2023-24 में इंदौर के ट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिलाष मिश्रा
इंदौर. 
मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित 63 मिस्टर एमपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप साल 2023-24 में इंदौर के टीआई तहजीब काजी ने कमाल कर दिखाया है. इंदौर के ये बॉडीबिल्डर टीआई जो की अपनी फिटनेस की दम पर चैंपियन बन गए हैं. इंदौर के संयोगितागंज थाने में टीआई के पद पर पदस्थ तहजीब काजी बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में भी नए मुकाम बना रहे हैं.अपनी शानदार फिटनेस से अलग पहचान बनाने वाले TI एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

बता दें कि तहजीब काजी ने बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन के मास्टर श्रेणी में फर्स्ट अवार्ड अपने नाम किया है.. आपको बता दें कि यह बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन शनिवार को नेहरु स्टेडियम में आयोजित किया गया.जहां टीआई तहजीब काजी ने अपने हुनर का लोहा मनवाया. इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए बड़े-बड़े बॉडीबिल्डर आए हुए थे.लेकिन तहजीब की जबरदस्त फिटनेस ने सबको पीछे छोड़ दिया.

54 वर्षीय तहजीब काजी इंदौर में पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं.वे प्रतियोगिता के लिए जैसे ही स्टेज पर आए तो उन्हें देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोग तालियां बजाने लगे.तहजीब काजी के इस कंपटीशन में भाग लेने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. तहजीब काजी ने बताया कि वे शनिवार की शाम को थाना क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे.उसी दौरान शहर के नेहरू स्टेडियम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात ट्रेनर रवि से हुई. जिन्होंने उनसे कहा कि आपको भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए क्योंकि आपकी फिटनेस काफी अच्छी है.

यह सुन उन्होंने तुरंत 500 रुपये का शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करवाया और प्रतियोगिता में भाग लिया. बता दें कि तहजीब ना केवल अपना बल्कि इंदौर पुलिस का नाम भी रोशन कर रहे हैं क्योंकि पुलिस की नौकरी की व्यस्तताओं के बावजूद वे रोजाना 1 घंटा अपनी फिटनेस के लिए समय निकाल लेते हैं.

Tags: Fitness

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें