बायोमेट्रिक मशीन से खुल जाएगी अपराधियों की जन्म कुंडली
रिपोर्ट: अभिलाष मिश्रा
इंदौर. इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक नवाचार किया गया है. यह नवाचार सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है. जिसके तहत इंदौर पुलिस को एक ऐसी टेक्नोलॉजी मिली है. जिसके मिलने के बाद अब चौराहों पर ही फिंगरप्रिंट के माध्यम से अपराधियों की पूरी जन्म कुंडली खुल जाएगी. पुलिस को हाईटेक बनाकर अपराध नियंत्रण के लिए क्रिमिनल ट्रैकिंग बायोमेट्रिक डिवाइस दी गई है. जिससे पुलिस अपराधियों का अंगूठा इस मशीन पर लगाते ही अपराधी के सभी रिकॉर्ड पलक झपकते ही सामने आ जाएंगे. जिससे पुलिस बड़ी आसानी से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर पाएगी.
आपको बता दें कि इंदौर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद से ही पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने एवं उन्हें पकड़ने के लिए, नित नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इसी के तहत इंदौर पुलिस के साथ मिलकर सिटीजन कॉप द्वारा इस तकनीक को विकसित किया गया है. जिसके उपयोग से अब इंदौर पुलिस के लिए अपराधियों की पहचान करना और भी आसान हो गया है. सामान्य मामलों में व्यक्ति के पिछले रिकॉर्ड का पता लगाना बहुत मुश्किल भरा होता था. लेकिन इस डिवाइस की मदद अपराधियों की पड़ताल करना लगाना बहुत आसान हो जाएगा.
डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि हमारे पास आंतरिक कामकाज के लिए एक अलग ऐप है और सभी डेटा प्रविष्टि सुरक्षित पैनलों का उपयोग करके की गई है. जैसे-जैसे डेटा बढ़ता है, यह सभी थाना कर्मचारियों और यातायात अधिकारियों को संदिग्ध लोगों के आपराधिक इतिहास को ट्रैक करने में बहुत कारगर साबित होगा. सिटीजन कॉप के संस्थापक राकेश जैन ने कहा कि इसे एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इस तरह के डेटा का उपयोग प्रतिबंधित है. यह सिर्फ पुलिस अधिकारियों के नियंत्रण मेंभी रहेगा. केवल अधिकृत अधिकारी ही इस बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग कर पाएंगे.
.
Tags: Bhopal Crime News, Indore news, Madhya pradesh news, MP Police, National Crime Records Bureau