Green Bond. ग्रीन बांड का पब्लिक इशू 10 फऱवरी को जारी होगा. 11 फरवरी से लोग इसे खरीद सकेंगे. मेयर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कोई भी आम नागरिक सीधे भागीदारी करते हुए इस बॉन्ड को ख़रीद सकता है और पर्यावरण सहयोगी गतिविधियों में सहायता कर सकता है. ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाली गतिविधि है. इसके जरिए लोगों की पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता होगी और इंदौर इसके जरिए एक नया दौर स्थापित करेगा.
इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की तस्वीर अब ग्रीन बॉन्ड बदलने वाला है. 27 रुपए प्रति लीटर का पानी पी रहे इंदौरियों के लिए ये ग्रीन बॉन्ड लाया जा रहा है. नगर निगम के इस ग्रीन बॉन्ड से जो पैसा आएगा उससे 60 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाएगा. इससे नगर निगम को सालाना पौने तीन सौ करोड़ रुपए की बचत होगी.
इंदौर के लोग सबसे महंगा पानी पी रहे हैं. वे 27 रुपए लीटर का पानी पी रहे हैं. ये सुनने में कुछ अजीब सा लगेगा,लेकिन ये हकीकत है. नगर निगम इंदौर नर्मदा का जल लोगों के घरों तक पहुंचाने में प्रति लीटर 27 रुपए खर्च कर रही है. इसमे बिजली का बिल और दूसरे खर्चे भी शामिल हैं. यानि सबसे महंगा पानी इंदौरी पी रहे हैं.
देश में पहली बार ग्रीन बॉन्ड
नर्मदा जल को पम्पिंग कर इंदौर तक लाने में 23 करोड़ रुपए महिने का खर्चा आ रहा है. इसी खर्च को कम करने के लिए नगर निगम ने नई तरकीब निकाली है. नगर निगम ने ग्रीन बांड जारी किया है. ऐसा करने वाला इंदौर देश का पहला नगर निगम बन गया है. इस हरित बॉन्ड के जरिए इंदौर नगर निगम 244 करोड़ रुपए जुटाएगा. इस राशि का इस्तेमाल 60 मेगावॉट क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में किया जाएगा. इसे नर्मदा के जलूद स्थित वॉटर पंप स्टेशन में लगाया जाएगा.इस पर करीब 305 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें ग्रीन बान्ड के 244 करोड़ रुपए के अलावा नगर निगम की कार्बन क्रेडिट की राशि और केंद्र सरकार से मदद ली जाएगी.
10 फरवरी को पब्लिक इशू जारी
सौर ऊर्जा संयंत्र बन जाने से नगर निगम के सालाना करीब पौने तीन सौ करोड़ रुपए की बचत होगी. इस ग्रीन बांड का पब्लिक इशू 10 फऱवरी को जारी होगा. 11 फरवरी से लोग इसे खरीद सकेंगे. मेयर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कोई भी आम नागरिक सीधे भागीदारी करते हुए इस बॉन्ड को ख़रीद सकता है और पर्यावरण सहयोगी गतिविधियों में सहायता कर सकता है. ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाली गतिविधि है. इसके जरिए लोगों की पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता होगी और इंदौर इसके जरिए एक नया दौर स्थापित करेगा.
8.25 फीसदी ब्याज
इस बांड को मिनिमम 10 हजार रुपए खर्च कर लोग खरीद सकेंगे. इसमें 8.25 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो बैंक और दूसरी वित्तीय संस्थाओं से कहीं ज्यादा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore Municipal Corporation, Indore News Update