इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जाकर जमकर हंगामा मचाया. कॉलेज डायरेक्टर सुधीर भदौरिया का नाम व्यापमं घोटाले में आने पर कार्यकर्ताओं ने पहले कॉलेज में जमकर नारेबाजी की और उसके बाद डायरेक्टर भदौरिया को सामने बुलाने की मांग की. जब वे सामने नहीं आए तो कार्यकर्ताओं ने उनकी खाली पड़ी कुर्सी को काली स्याही से रंग दिया.
दरअसल, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि व्यापमं जैसे महाघोटाले में कॉलेज के डायरेक्टर सुधीर भदौरिया का नाम आ चुका है. बावजूद उसके भदौरिया अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद भी सुधीर भदौरिया कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं पहुंचे तो गुस्साए कार्यकर्ताओं ने स्याही से उनकी कुर्सी का मुंह काला करते हुए सामने रखी टेबल और उस पर रखी फाईलें भी स्याही से रंग दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से अभी तक किसी तरह की कोई पुलिस में शिकायत करने की बात सामने नहीं आई है.
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 16, 2015, 17:21 IST