सादे कपड़ों में फायरिंग कर रहे डीएसपी के बेटों के वीडियो सामने आने आने के बाद पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मच गया.
इंदौर. डीएसपी पृथ्वीराज सिंह चौहान को एसटीएफ के प्रभार से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. चौहान पर सरकारी हथियारों से अपने बेटों से फायरिंग कराने का आरोप है. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया था. हालांकि इस बीच पुलिस मुख्यालय भी वीडियो फुटेज की जांच करवा रहा है.
ये वाक्या इंदौर का है. एसटीएफ के प्रभारी डीएसपी ने जवानों की जगह अपने बेटों से सरकारी हथियारों से रेवती रेंज में फायरिंग करवा दी. बेटों से निशानेबाजी करवाने वाले डीएसपी पृथ्वीराज सिंह को एसटीएफ के प्रभार से हटाकर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय भी वीडियो फुटेज सामने आने के बाद सख्त एक्शन की बात कह रहा है.
जवानों के कारतूस से बेटों से फायरिंग
इंदौर में एसटीएफ के प्रभारी डीएसपी ने नियमों को ताक पर रखकर पुलिस जवानों के लिए आवंटित कारतूसों से अपने बेटों फायरिंग करवा दी. सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की सी-रेंज में 3 फरवरी को विशेष सशस्त्र बल एसएएफ की स्पेशल टास्क फोर्स कंपनी के लिए फायरिंग आयोजित की गई थी. उसमें एसटीएफ प्रभारी डीएसपी पृथ्वीराज सिंह चौहान अपने बेटों राजा और ऋषि को ले गए. वहां जवानों के लिए आवंटित कारतूसों से अपने बेटों से फायरिंग करवा दी. डीएसपी के बेटों ने एसएएफ को मिले हथियार ए के 47, एलएमजी 9 एमएम पिस्टल से खूब गोलियां दागीं. इसका निशानेबाजी में शामिल होने आए पुलिस जवानों ने दबी जुबान से विरोध किया. वे मन मसोसकर रह गए कि साल में एक बार मिला मौका भी हाथ से निकल गया.
चौहान एसटीएफ प्रभार से हटाए गए
सादे कपड़ों में फायरिंग कर रहे डीएसपी के बेटों के वीडियो सामने आने आने के बाद पुलिस मुख्यालय तक हड़कंप मच गया. आनन फानन में इंदौर जोन के आईजी राकेश गुप्ता ने डीएसपी पृथ्वीराज सिंह चौहान पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ के प्रभार से हटा दिया. आईजी गुप्ता ने असिस्टेंट कमांडेंट पंकज शर्मा को जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय भी वीडियो के आधार पर जांच करवा रहा है.
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश
बीएसएफ की जिस रेंज में फायरिंग हुई, वहां वैसे भी सिविलियन का जाना प्रतिबंधित है. डीएसपी सादे कपड़ों में थे. उनके साथ निरीक्षक अमर सिंह अलावा भी मौजूद थे. डीएसपी पृथ्वीराज सिंह फायरिंग रेंज के प्रभारी भी थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटों को सरकारी हथियारों पर अपने हाथ अजमाने दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore News Update, Indore Police, Madhya pradesh Police