होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /इंदौर को आग लगा देंगे, धमकी देने वाला गिरफ्तार, अब कान पकड़कर मांगी माफी

इंदौर को आग लगा देंगे, धमकी देने वाला गिरफ्तार, अब कान पकड़कर मांगी माफी

आरोपी उवेश ने भीड़ इकट्ठा कर इंदौर शहर को जलाने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी उवेश ने भीड़ इकट्ठा कर इंदौर शहर को जलाने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Hindu-Muslim Controversy. इंदौर में पठान फिल्म से शुरू हुए विवाद के दौरान शहर को आग लगाने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने मा ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर शहर को जलाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. मामले में आरोपियों ने बड़वाली चौकी में भीड़ इकट्‌ठा कर लोगों भड़काकर शहर जलाने की बात कही थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब गिरफ्तार होने पर आरोपी ने कान पकड़कर माफी मांगी है.

इंदौर शहर को जलाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला पठान फिल्म के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ था. जब एक तरफ हिंदूवादी संगठन के लोगों और दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे. इसमें आरोपी उवेश ने बड़वाली चौकी में भीड़ इकट्‌ठा कर इंदौर शहर को जलाने की बात कही थी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

उवेश ने वीडियो में कहा था शहर के पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की बात कही है. यदि वे कार्रवाई नहीं करते हैं, तो पहले प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा और उसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो इंदौर शहर को आग के हवाले कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उसके पास में खड़े साथियों ने सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए थे.

इंदौर को फूंकने की धमकी देने वाले ने पकड़े कान
अब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा बड़वाली चौकी पर प्रदर्शन के दौरान मैंने अभद्र भाषा का उपयोग किया था. शहर को जलाने की बात कही थी. उसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं, अब दोबारा कभी ऐसी हरकत नहीं करूंगा. हिंदू-मुस्लिम एकता को बरकरार रखूंगा. हिंदू-मुस्लिम भाइयों का सम्मान करूंगा और मैं कभी भी ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करूंगा. सदर बाजार पुलिस ने सिकंदराबाद कॉलोनी के रहने वाले उवेश उर्फ आवेश और उसके साथी तौसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. इसलिए कोई भी शख्स आपत्तिजनक मैसेज न चलाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ये पुलिस अफसरों के लिए एक चेतावनी है. हम भी ऐसे लोगों से निपटने के लिये तैयार हैं, ऐसे लोगों की मानसिकता को आग लगाना जरूरी है. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एकाएक आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि इंदौर को आग के हवाले करने की धमकी देने वाली मानसिकता वालों पर इस तरह की कार्रवाई करेंगे कि आने वाले समय के लिए नजीर बन जाएगी.

Tags: Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Indore Police, Indore viral video, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Pathan film, Shahrukh Khan pathan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें