रिपोर्ट: अभिलाष मिश्रा
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पेट्रोल चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही मामला एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कार के पेट्रोल टैंक से नोजल बाहर निकालने के बावजूद भी मीटर चलता रहा और पैसा बढ़ता गया. जिसके बाद गाड़ी में पेट्रोल डला रहे व्यक्ति को संदेह हुआ और उसने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दरअसल इंदौर उषाराज पेट्रोल पंप पर कल तनय अग्रवाल अपनी कार में पेट्रोल डलाने गए थे. पेट्रोल टैंक से नोजल निकलने के बावजूद मीटर चालू था. कर्मचारी से जब बात की तो उसने मैनेजर से वीडियो बना कर शिकायत करने को कहा. जिस पर तनय ने आपत्ति जाहिर करते हुए घटना का वीडियो बना लिया.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पेट्रोल टैंक से नोजल निकालने के बावजूद भी पेट्रोल पंप का मीटर धड़ल्ले से चल रहा है और पैसा लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब लोग भी इस पूरी घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद लोगों के मन में पेट्रोल पंप को लेकर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई है. क्योंकि पहले ही डीजल और पेट्रोल के दाम का लोगों की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर इस प्रकार ग्राहकों की जेब पर चोरी से लूट करने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजल पेट्रोल की मात्रा को लेकर एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
तनय ने बताया कि मैं बुधवार की दोपहर 4 बजे महू नाका स्तिथ पेट्रोल पंप पर अपनी कार में पेट्रोल डलाने पहुंचा था. पेट्रोल भरा जा रहा था लेकिन तभी 2 हजार 211 रुपये का पेट्रोल भर जाने पर पेट्रोल का नोजल कर्मचारी ने बाहर निकाल लिया था. लेकिन मीटर चालू था और 2 हजार 246 रुपए मीटर पर दर्ज हो चुके थे. नोजल टेंक से निकालने के बावजूद मीटर चालू था. मैने कर्मचारी से बात की तो कर्मचारी बोला वीडियो बना लो और मैनेजर से शिकायत करो. जिस पर मैने वीडियो बनाकर जब मैनेजर से बात की तो मैनेजर बदसलूकी करने लगा. इतना ही नहीं मुझसे बेवजह के पैसे भी वसूल लिए. मैने जब वीडियो दिखाया तो उसने उसे भी झूठला दिया.
.
Tags: Fraud case, Indian Oil, Indore news, Mp news, Petrol Pump, Viral video