Indore Crime: पीएफआई के लिए जासूसी कर रही युवती की जमानत पर एक वकील ने आपत्ति जताई है. कोर्ट ने युवती की जमानत रद्द कर दी. (Photo-News18)
इंदौर. इंदौर में प्रतिबंधित संगठन पॉपुरल फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के लिए जासूसी कर रही युवती की जमानत पर आपत्ति लेने वाले वकील को धमकी मिल रही है. उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर उन्होंने युवती की जमानत पर आपत्ति ली तो उनका हश्र उदयपुर के कन्हैया जैसा होगा. उनका भी ‘सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा.’ वकील ने पुलिस को बताया कि उन्हें राह रोककर ये धमकी दी गई है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वकील ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है.
गौरतलब है कि हाल ही में सोनू मंसूरी नामक युवती को कोर्ट रूम में गिरफ्तार किया गया था. वह हिंदू संगठन पदाधिकारी की जमानत पर हो रही सुनवाई की रिकॉर्डिंग कर रही थी. पूछताछ में पता चला कि वह पीएफआई के लिए काम कर रही थी. इसके बाद पीएफआई से जुड़े लोगों ने सोनू की जमानत करानी चाही तो वकील अनिल नायडू ने इस पर आपत्ति ली. अनिल नायडू ने उनके साथियों की जमानत पर भी आपत्ति ली. उनकी आपत्ति पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया.
PFI केस में ATS की बड़ी कार्रवाई, 3 कुख्यात पर कसा शिकंजा, MP में नेटवर्क को कर रहे थे मजबूत
गाड़ी रोककर दी धमकी
अब एडवोकेट अनिल नायडू का कहना है कि इन मामलों में आपत्ति दर्ज कराने के कारण उन्हें विशेष वर्ग के युवकों से धमकी मिल रही है. युवकों ने कोतवाली थाना इलाके में स्थित संजय सेतु पर उन्हें रोका और धमकी दी. उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले दो युवक थे. ये धमकी उन्होंने तब दी जब वे 4 फरवरी को घर से कोर्ट के लिए निकले. उन्होंने बताया कि युवकों ने रास्ते में उनकी गाड़ी रोकी और सोनू मंसूरी, नूरजहां के खिलाफ केस लड़ने से मना किया. युवकों ने धमकी दी कि अगर तुम केस लड़ोगे तो तुम्हारा हश्र उदयपुर के कन्हैया की तरह कर दिया जाएगा. तुम्हारा सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा.
यह है पूरा मामला
इसके बाद एडवोकेट अनिल नायडू ने पूरे मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली पुलिस से कर दी है. पुलिस ने 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, हाल ही में इंदौर में पठान मूवी का विरोध हुआ था. इस दौरान छत्रीपुरा पुलिस ने हिंदू संगठन पर वर्ग विशेष के धर्मगुरु के खिलाफ नारे लगाने का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इन्हीं संगठन के युवकों का केस एडवोकेट अनिल नायडू लड़ रहे थे. उन्होंने ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की जमानत करवाई थी. इसी जमानत के दौरान सोनू मंसूरी कोर्ट में चल रही सुनवाई की वीडियो बना रही थी. उस वक्त मौके पर मौजूद वकीलों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Mp news, PFI