मोडिफाइड साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस सीज कर लेगी बाइक.
इंदौर. मोटरसाइकिल चलाने का शौक रखिए, मगर सड़क पर ट्रैफिक नियमों का ख्याल रखना भी जरूरी है. खासकर पुरानी मॉडल की बाइक को मोडिफाई कराकर जोरदार आवाज वाली मोटरसाइकिल का शौक आपको पुलिस की नजरों में ला सकता है. यकीन न हो तो इंदौर की यह खबर देख लीजिए, जहां पुलिस ने फटफटिया मोटरसाइकिल चलाने वालों को पकड़ा और उनकी बाइक जब्त कर ली.
जी हां, इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये देश के सबसे स्वच्छ शहर में रहने वालों को आगाह किया है कि वे पटाखों की आवाज निकालने वाली बाइक न चलाएं. मोटरसाइकिल की साइलेंसर पाइप से निकलने वाली फट-फट की आवाज से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में आप हवालात भी पहुंच सकते हैं. इंदौर पुलिस ने बीते दिनों ऐसी ही दो बाइक जब्त की, जिन्हें मोडिफाई कराया गया था. इन बाइकों के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज आ रही थी.
फटफटिया बुलेट जब्त
इंदौर पुलिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के जरिये दो बुलेट बाइक की तस्वीर साझा की है. इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने इस ट्वीट में बताया है कि बीते दिनों राजेंद्रनगर थाने की पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली दो बुलेट जब्त की है. पुलिस ने ट्वीट में लिखा है, ‘मोडीफाइड साइलेंसर से ‘पटाख़े चलाने’ की आवाज निकालने वाली बुलेट के विरुद्ध पुलिस थाना राजेन्द्र नगर ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही. घटना में प्रयुक्त दो बुलेट वाहन भी किए ज़ब्त. इस तरह के वाहनों पर इंदौर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है.’
बाइक मोडिफाई कराने का शौक
युवाओं में पुरानी बाइक को मोडिफाई कराने का शौक नया नहीं है. खासकर रॉयल एनफील्ड की बुलेट को मोडिफाई कराने का शौक तो देशभर में देखा जाता है. कई शहरों में तो बुलेट मोडिफाई करने वाले स्पेशियलिस्ट मैकेनिक तक होते हैं. इन मैकेनिकों के गैरेज में लंबे अर्से तक चली पुरानी बाइक को कुछ ऐसे संवारा जाता है, जिससे इसकी लुक बदल जाती है. पुरानी बाइक बिल्कुल नई, चकाचक मोटरसाइकिल के रूप में नजर आने लगती है.
सालों पुरानी बाइक को नए तरीके से चमका कर, उसके साइलेंसर में कुछ ऐसा जुगाड़ किया जाता है, जिससे बुलेट की पारंपरिक आवाज (धक धक धक) बदल जाती है. ऐसी बुलेट की आवाज आपको मीलों दूर से सुनाई देने लगती है. युवाओं में फट-फट की आवाज निकालने वाली बुलेट का क्रेज जबर्दस्त है. इंदौर पुलिस ऐसी ही मोडिफाइड बाइक चलाने वालों पर नजर रख रही है. इसलिए अगर आप देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हैं और आपके पास फटफटिया बुलेट है, तो पुलिस से बचकर रहिए.
.
Tags: Bizarre news, Bullet Bike, Indore news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!