होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /बाइक है फटफटिया मत बनाइए, बुलेट से निकली फट-फट की आवाज तो धर लेगी पुलिस

बाइक है फटफटिया मत बनाइए, बुलेट से निकली फट-फट की आवाज तो धर लेगी पुलिस

मोडिफाइड साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस सीज कर लेगी बाइक.

मोडिफाइड साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस सीज कर लेगी बाइक.

पुरानी मोटरसाइकिल खासकर बुलेट जैसी बाइक को मोडिफाई कर सड़कों पर दौड़ाना युवाओं का शौक होता है. मगर ट्रैफिक पुलिस की नजर ...अधिक पढ़ें

इंदौर. मोटरसाइकिल चलाने का शौक रखिए, मगर सड़क पर ट्रैफिक नियमों का ख्याल रखना भी जरूरी है. खासकर पुरानी मॉडल की बाइक को मोडिफाई कराकर जोरदार आवाज वाली मोटरसाइकिल का शौक आपको पुलिस की नजरों में ला सकता है. यकीन न हो तो इंदौर की यह खबर देख लीजिए, जहां पुलिस ने फटफटिया मोटरसाइकिल चलाने वालों को पकड़ा और उनकी बाइक जब्त कर ली.

जी हां, इंदौर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये देश के सबसे स्वच्छ शहर में रहने वालों को आगाह किया है कि वे पटाखों की आवाज निकालने वाली बाइक न चलाएं. मोटरसाइकिल की साइलेंसर पाइप से निकलने वाली फट-फट की आवाज से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में आप हवालात भी पहुंच सकते हैं. इंदौर पुलिस ने बीते दिनों ऐसी ही दो बाइक जब्त की, जिन्हें मोडिफाई कराया गया था. इन बाइकों के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज आ रही थी.

Phatphatiya Bullet, Phatphatiya motorcycle, Phatphatiya Bullet motorcycle, Royal Enfield Bullet, Phatphatiya Ki Mohabbat, Harley Davidson, Phat Phat motorcycle, rajdoot motorcycle, rajdoot Bike, Modified Bullet, old bullet modified, Royal Enfield Modified, OLD MODEL Bullet, फटफटिया बुलेट, इंदौर पुलिस ने पकड़ी फटफटिया बुलेट, इंदौर में बुलेट मोडिफाई कहां, बुलेट गैरेज इंदौर, रॉयल एनफील्ड बुलेट गैरेज, इंदौर में तसल्लीबख्श मरम्मत करने वाला गैरेज, बाइक मैकेनिक इंदौर, इंदौर हिंदी समाचार, हिंदी खबर मध्य प्रदेश, फटफटिया मोटरसाइकिल, Indore Hindi News, Hindi News, Hindi Samachar, India News in Hindi, MP News, Traffic Police Indore, Indore Police in Action,

इंदौर की राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली दो बाइक जब्त कर ली.

फटफटिया बुलेट जब्त
इंदौर पुलिस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के जरिये दो बुलेट बाइक की तस्वीर साझा की है. इंदौर पुलिस कमिश्नरेट ने इस ट्वीट में बताया है कि बीते दिनों राजेंद्रनगर थाने की पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली दो बुलेट जब्त की है. पुलिस ने ट्वीट में लिखा है, ‘मोडीफाइड साइलेंसर से ‘पटाख़े चलाने’ की आवाज निकालने वाली बुलेट के विरुद्ध पुलिस थाना राजेन्द्र नगर ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही. घटना में प्रयुक्त दो बुलेट वाहन भी किए ज़ब्त. इस तरह के वाहनों पर इंदौर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है.’

बाइक मोडिफाई कराने का शौक
युवाओं में पुरानी बाइक को मोडिफाई कराने का शौक नया नहीं है. खासकर रॉयल एनफील्ड की बुलेट को मोडिफाई कराने का शौक तो देशभर में देखा जाता है. कई शहरों में तो बुलेट मोडिफाई करने वाले स्पेशियलिस्ट मैकेनिक तक होते हैं. इन मैकेनिकों के गैरेज में लंबे अर्से तक चली पुरानी बाइक को कुछ ऐसे संवारा जाता है, जिससे इसकी लुक बदल जाती है. पुरानी बाइक बिल्कुल नई, चकाचक मोटरसाइकिल के रूप में नजर आने लगती है.

सालों पुरानी बाइक को नए तरीके से चमका कर, उसके साइलेंसर में कुछ ऐसा जुगाड़ किया जाता है, जिससे बुलेट की पारंपरिक आवाज (धक धक धक) बदल जाती है. ऐसी बुलेट की आवाज आपको मीलों दूर से सुनाई देने लगती है. युवाओं में फट-फट की आवाज निकालने वाली बुलेट का क्रेज जबर्दस्त है. इंदौर पुलिस ऐसी ही मोडिफाइड बाइक चलाने वालों पर नजर रख रही है. इसलिए अगर आप देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हैं और आपके पास फटफटिया बुलेट है, तो पुलिस से बचकर रहिए.

Tags: Bizarre news, Bullet Bike, Indore news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें