कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में पुलिस की मानवीय पहल की एक और तस्वीर सामने आयी. ये तस्वीर इंदौर की है जहां देर रात एक ई रिक्शा चालक को परेशान होता देख ट्रैफिक जवान ने 11 किलोमीटर तक उसका रिक्शा अपनी बाइक से खींच कर घर पहुंचाया. पुलिस जवान का रिक्शा खींचते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है जिसकी हर कोई तारीफ भी कर रहा है.
इंदौर में ट्रैफिक विभाग में पदस्थ जवान सुमंत सिंह LIG चौराहे पर अपनी ड्यूटी देते हैं. मंगलवार देर रात भी अपनी ड्यूटी LIG चौराहे पर दे रहे थे. लॉकडाउन के कारण शहर की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. इसी दौरान सुमंत सिंह की नजर एक ई रिक्शा चालक पर पड़ी जो अपना रिक्शा पैदल धकाते हुए ले जा रहा था. सुमंत सिंह ने पूछा तो पता लगा कि उसका ई-रिक्शा खराब हो चुका है और लॉक डाउन में दुकानें बंद होने के कारण उसे अभी ठीक भी नहीं करवा पा रहा है.
रिक्शा चालक का घर LIG चौराहे से 11 किलोमीटर दूर है. इसके बाद सुमंत सिंह ने रिक्शा चालक की मदद करने की ठानी और ई-रिक्शा को रस्सी से बांधकर 11 किलोमीटर तक बाइक से खींच कर ले गए. इस दौरान रास्ते में किसी ने ट्रैफिक जवान का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद हर कोई ट्रैफिक जवान सुमंत की तारीफ कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 28, 2021, 13:47 IST