होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /राहुल गांधी की लोकसभा सदस्‍यता खत्‍म: कांग्रेस का महीने भर आंदोलन करने का ऐलान, पर इंदौर में कौन संभालेगा कमान

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्‍यता खत्‍म: कांग्रेस का महीने भर आंदोलन करने का ऐलान, पर इंदौर में कौन संभालेगा कमान

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्‍यता समाप्‍त होने के बीच इंदौर कांग्रेस अलग ही समस्‍या से जूझ रही है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्‍यता समाप्‍त होने के बीच इंदौर कांग्रेस अलग ही समस्‍या से जूझ रही है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्‍यता समाप्‍त कर दी गई. कांग्रेस ने इ ...अधिक पढ़ें

इंदौर. केरल के वायनाड से एमपी राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस ने महीने भर तक आंदोलन करने का ऐलान किया है. इंदौर में आपसी खींचतान के चलते पिछले 2 महीने से कांग्रेस अध्‍यक्ष की नियुक्ति ही नहीं हो सकी है. ऐसे में कांग्रेस के आंदोलनों की कमान कौन संभालेगा, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है. मध्‍य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और मौजूदा समय में ही देश की सबसे पुरानी पार्टी का बुरा हाल है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने से उत्‍तेजित कांग्रेस ने 1 महीने तक ‘जय भारत सत्याग्रह’ करने का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश की सत्ता का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में कांग्रेस के आंदोलन की कमान कौन संभालेगा यह सबसे बड़ा सवाल है.

दरअसल, पिछले दो महीने से शहर कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली है. इसके पीछे कांग्रेस के बड़े नेताओं की खींचतान बड़ी वजह बनी हुई है. ऐसे में देशभर में हो रहे कांग्रेस का आंदोलन इंदौर में कमजोर पड़ रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी हमलावर होती जा रही है. एमपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन इस बीच एमपी में सत्ता के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में कांग्रेस के सामने एक बड़ी चुनौती अभी बनी हुई है. एमपी की सत्ता में वापसी का दावा कर रही कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती यह है कि इंदौर शहर कांग्रेस का अध्यक्ष किसे बनाया जाए, अभी तक यह तय नहीं हो सका है. पिछले दिनों कांग्रेस ने जो सूची जारी की थी उसमें अरविंद बागड़ी को शहर कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनका जमकर विरोध हुआ और ऐसे में इंदौर का फैसला होल्ड कर दिया गया.

Rahul Gandhi : एमपी में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कहीं ट्रेन रोकी- कहीं पुतला फूंका, पुलिस से झड़प 

दिशाहीन कांग्रेस
इस घटना के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस के नए कप्तान को लेकर असमंजस बना हुआ है. राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इंदौर में यह प्रदर्शन पूरी ताकत से नहीं हो पा रहा है. कार्यकर्ता असंमजस में हैं कि वो किसके नेतृत्व में आंदोलन और प्रदर्शन करें. उनको कोई दिशा देने वाला ही नहीं है. पिछले दिनों केंद्र सरकार को घेरने के लिए देशभर में आंदोलन हुए, लेकिन इंदौर में कांग्रेस यह आंदोलन नहीं कर सकी क्योंकि कोई नेतृत्वकर्ता ही नहीं था. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि राजधानी भोपाल में इसे लेकर एक अहम बैठक हुई है, जिसमें नाम तय कर लिया गया है. उनका दावा है कि 7 दिनों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला हो जाएगा.

बीजेपी को मौका
कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर मची खींचतान ने बीजेपी को मौका दे दिया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी की वजह से इंदौर में कांग्रेस बगैर नेतृत्व के काम कर रही है और यही वजह है कि प्रदर्शन में गिनती के ही कांग्रेस नेता नजर आ रहे हैं. इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है, लेकिन यहां कांग्रेस पिछले दो माह से अध्यक्ष विहीन है. कांग्रेस कार्यकर्ता आलाकमान की तरफ असहाय होकर देख रहे हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि जो कांग्रेस सरकार बनाने के सपने देख रही है, वह संगठन नहीं चला पा रही है.

गुटबाजी बनी वजह
बहरहाल, सियासी गलियारों में ये भी चर्चाएं हैं कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी अपनी पसंद का शहर अध्यक्ष चाहते हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने किसी समर्थक को इंदौर की जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं. इसी खींचतान की वजह से कांग्रेस के नए कप्तान को लेकर असमंजस बरकरार है. कार्यकर्ता भी उहापोह की स्थिति में हैं और वे संगठित नहीं हो पा रहे हैं.

Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Indore news, Madhya pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें