मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि देश को बुलेट ट्रेन की जरूरत है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि इंदौर से कोलकाता की ओर जाने वाली क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने और पेंट्रीकार के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे.
मनोज सिन्हा ने कहा कि क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को उन्होंने तत्काल समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. वहीं बीजेपी विधायक ठाकुर ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा को बंगाली समाज की ओर से ये मांग पत्र सौंपा था.
मनोज सिन्हा इसके बाद इंदौर भोपाल ट्रेक का विंडो इंस्पेक्शन करने के लिए रवाना हो गए. इससे पहले वे सड़क मार्ग से उज्जैन पहुंचे और महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए और बीजेपी विधायक के साथ गौशाला का भ्रमण भी किया.
गौशाला में उन्होंने गाय को चारा खिलाया और पौधरोपण भी किया. सोमवार को वे भोपाल में आयोजित रेल अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, और अधिकारियों और कर्मचारियों सम्मानित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 16, 2018, 11:23 IST