रिपोर्ट- अभिलाष मिश्रा/इंदौर: गर्मी का मौसम है तो ऐसे में गाड़ी की देखभाल भी करना बेहद जरूरी है. फिर चाहे आप गाड़ी का इस्तेमाल कम करें या फिर ज्यादा. अक्सर कार में आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कार में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं. इस समय गाड़ियों में आग लगने की खबरें मिलना आम बात हो गई है.अगर आप भी कोई गाड़ी चलाते हैं और आप चाहते हैं कि आपके साथ कभी भी ऐसी कोई घटना न हो, तो आपको यहां गाड़ियों में आग लगने के कुछ प्रमुख कारण और उससे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं, जिन्हें आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए.
30 साल से ऑटो मोबाइल की दुकान चलाने वाले फोर व्हीलर रिपेयरिंग एक्सपर्ट त्रिलोक सिंह ने बताया कि गाड़ियों में कमजोर वायरिंग का होना, फ्यूल के लीकेज को ठीक नहीं करवाना, एलपीजी गैस से चलने वाली गाड़ियों की प्रॉपर सर्विस ना करवाना, गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ रखना आदि आग लगने के कई कारण हो सकते हैं.
गाड़ी की समय से सर्विसिंग करवाना, समय-समय पर गाड़ी की वायरिंग चेक करवाना, एलपीजी गैस से चलने वाली गाड़ियों की विशेष रुप से सर्विस का ख्याल रखना चाहिए. अगर कड़ी धूप में गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो गाड़ी के कांच को हल्का सा खोल देना चाहिए. ताकि हवा का सरकुलेशन बना रहे. गाड़ियां चलाते समय भी मीटर पर गाड़ियों के टेंपरेचर को देखा जा सकता है. इन सभी बातों का ख्याल रखकर हम अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं.
इसके अलावा कार में एक लिमिट से ज्यादा पावर के म्यूजिक सिस्टम, एक्स्ट्रा हेलोजन या एलईडी लाइट्स आदि एसेसरीज नहीं लगवानी चाहिए. ये एसेसरीज कार की बैटरी पर लोड बढ़ाती हैं, जिससे बैटरी वायर में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बनने लगता है. इन सभी बातों को ध्यान रखकर हम अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रख सकते हैं और किसी भी अप्रिय घटना से बच सकते हैं.
.
Tags: Car Fire On Road, Car in fire, Indore news, Mp news