File Photo
अंकित परमार/इंदौर. मोबाइल के दुरुपयोग के मामले आए दिन सामने आते हैं. टेक्नालॉजी में आए बदलाव से जहां जिंदगी सुलभ हुई है तो इसके दुष्परिणाम भी है. ऐसे में दुनियाभर में इस पर माथापच्ची चल रही है कि कैसे इसके निपटा जाए. इन सबके बीच देश के सबसे पिछड़े और आदिवासी इलाके ने मिसाल कायम की है. यहां अब मोबाइल फोन पर किसी भी युवती के फोटो या वीडियो बनाकर अपलोड करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
बदलाव की बयार वाला यह निर्णय मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में लिया गया है. यहां सोंडवा विकासखंड के ग्राम रोशिया में आदिवासियों की परंपरागत ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में सबसे ज्यादा चिंता मोबाइल फोन के दुरुपयोग और लड़कियों की तस्वीरों को लेकर जताई गई. ग्राम सभा ने लड़कियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए एक बेहद उम्दा निर्णय लिया है. इसके तहत अब मोबाइल से लड़कियों के फोटो खींचने या वीडियो बनाकर उसे अपलोड करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना चुकाना होगा.
शादी, शराब और डीजे पर भी निर्णय
ग्राम सभा ने यह भी निर्णय लिया है कि शादियों में वीडियो बनाने के लिए एक ही व्यक्ति अधिकृत रहेगा. इसके अलावा कोई अन्य वीडियो नहीं बना सकेगा. साथ ही डीजे, विदेशी शराब का प्रयोग भी बैन रहेगा. इसकी जगह महुआ या ताडी और परंपरागत वाद्य यंत्रों जैसे मांदल और ढोल को तरजीह देने का निर्णय लिया गया है. ऐसा नहीं करने पर 20 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore news, Madhya pradesh news
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां