होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /फरमानः गांव की लड़की की फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड किया तो 10 हजार का जुर्माना

फरमानः गांव की लड़की की फोटो और वीडियो बनाकर अपलोड किया तो 10 हजार का जुर्माना

File Photo

File Photo

दिल जीतने वाली यह ख़बर मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल आलीराजपुर से है. यहां न केवल लड़कियों के लिए इस तरह के कदम उठाए गए ह ...अधिक पढ़ें

    अंकित परमार/इंदौर. मोबाइल के दुरुपयोग के मामले आए दिन सामने आते हैं. टेक्नालॉजी में आए बदलाव से जहां जिंदगी सुलभ हुई है तो इसके दुष्परिणाम भी है. ऐसे में दुनियाभर में इस पर माथापच्ची चल रही है कि कैसे इसके निपटा जाए. इन सबके बीच देश के सबसे पिछड़े और आदिवासी इलाके ने मिसाल कायम की है. यहां अब मोबाइल फोन पर किसी भी युवती के फोटो या वीडियो बनाकर अपलोड करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

    बदलाव की बयार वाला यह निर्णय मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में लिया गया है. यहां सोंडवा विकासखंड के ग्राम रोशिया में आदिवासियों की परंपरागत ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में सबसे ज्यादा चिंता मोबाइल फोन के दुरुपयोग और लड़कियों की तस्वीरों को लेकर जताई गई. ग्राम सभा ने लड़कियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए एक बेहद उम्दा निर्णय लिया है. इसके तहत अब मोबाइल से लड़कियों के फोटो खींचने या वीडियो बनाकर उसे अपलोड करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना चुकाना होगा.

    शादी, शराब और डीजे पर भी निर्णय
    ग्राम सभा ने यह भी निर्णय लिया है कि शादियों में वीडियो बनाने के लिए एक ही व्यक्ति अधिकृत रहेगा. इसके अलावा कोई अन्य वीडियो नहीं बना सकेगा. साथ ही डीजे, विदेशी शराब का प्रयोग भी बैन रहेगा. इसकी जगह महुआ या ताडी और परंपरागत वाद्य यंत्रों जैसे मांदल और ढोल को तरजीह देने का निर्णय लिया गया है. ऐसा नहीं करने पर 20 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

    Tags: Indore news, Madhya pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें